अभिनेत्री कंगना रनौत की सियासी चोट ने भाजपा शिवसेना में करा ही दिया ‘दंगल’

वर्ष 1984 में राजकुमार कोहली निर्देशित एक फिल्म आई थी ‘राज तिलक’. इस फिल्म में एक्टर कमल हासन के द्वारा बोला गया एक संवाद (डायलॉग) था ‘बात यहां खत्म हो जाती तो कुछ और बात थी’. इस फिल्म के संवाद को यहां लिखना इसलिए जरूरी हो जाता है कि आज हम चर्चा मायानगरी, मुंबई की करेंगे. पिछले कुछ महीनों से फिल्म इंडस्ट्रीज ‘अशांत’ है. इसका कारण है कि युवा और ऊर्जावान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत. इस मामले में राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी भी काफी समय से जारी है. वहीं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार सुशांत सिंह की सुसाइड के बाद सहमे हुए हैं.

लेकिन एक अभिनेत्री ऐसी है जो सुशांत की मौत के बाद लगातार और ‘डंके की चोट’ पर फिल्म इंडस्ट्रीज पर ‘सवाल पर सवाल’ उठाए जा रही है. यह बॉलीवुड अभिनेत्री रियल लाइफ में अपने बेबाक बयानों से ‘मणिकर्णिका’ यानी झांसी की रानी बन चुकी है. जी हां हम बात कर रहे हैं तेज तर्रार फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की. अभी तक कंगना फिल्म इंडस्ट्रीज के कलाकारों पर कई तरह के गंभीर आरोप-प्रत्यारोप लगाती चली आ रही थी. कंगना के इन बेबाक बयानों पर देश की राजनीतिक दल लगभग ‘चुप्पी’ साधे हुए थे. ‘यहां तक कंगना अपनी जुबान को लगाम देती तो कुछ और बात थी’ लेकिन कंगना एक ऐसी ‘करारी चोट’ दी कि जिसमें भाजपा, शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में ‘दंगल’ शुरू हो गया है.

बता दें कि कंगना रनौत ने जब से मुंबई की पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) से तुलना की तो पूरी शिवसेना ही उनके पीछे पड़ गई है. लेकिन कंगना न डरी हैं और न ही अपने बयानों से पीछे हट रही हैं, वे अभी भी लगातार ट्वीट कर अपने विरोधियों पर निशाना साध रही हैं. दूसरी ओर महाराष्ट्र भाजपा राज्य इकाई भी कंगना के बयान पर दो गुटों में बंटी नजर आ रही है.


‘मुझे मुंबई पुलिस से डर लगता है’ कंगना के इस ट्वीट के बाद शुरू हुआ सियासी घमासान

पिछले दिनों कंगना ने कहा था कि ‘मुझे मुंबई पुलिस से डर लगता है’. इसी बात पर शिवसेना के राज्य सभा सांसद संजय राउत से रहा नहीं गया और अभिनेत्री के बयान पर तीखी निंदा की. इसके बाद कंगना और संजय रावत के बीच ‘जुबानी जंग’ शुरू हो गई. अभिनेत्री के मुंबई पुलिस को लेकर दिए बयान के बाद राउत ने कहा कि अगर उन्हें मुंबई में डर लगता है तो वापस नहीं आना चाहिए.

यह भी पढ़ें -  अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर कांपी धरती, 4.3 रहीं तीव्रता

जिस पर कंगना रनौत की ओर से ट्वीट कर लिखा कि शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस न आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. रनौत ने आगे कहा कि ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की तरह क्यों लग रहा है. अभिनेत्री के इसी बयान के बाद देश की सियासत एक बार फिर गर्म है.


शिवसेना सांसद राउत ने ‘मुंबई मराठी मानुष के बाप की है’ बयान देकर दिया कंगना को जवाब
शुक्रवार का दिन अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच सुबह से लेकर शाम तक घमासान चलता रहा. समाचार पत्रों और चैनलों में इन दोनों केे बीच ‘वार-पलटवार’ सुर्खियों मेंं छाया हुआ है. राउत का कंगना को जवाब देते हुए कहा कि ‘मुंबई मराठी मानुष के बाप की है’, संजय ने कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र के ऐसे दुश्मनों को खत्म किए बिना नहीं रुकेगी.

दरअसल, कंगना रनौत ने शुक्रवार को कहा कि वह 9 सितंबर को मुंबई पहुंच रही हैं, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले. उसकेे बाद शिवसेना नेता अनिल परब ने भी कंगना रनौत पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि सुशांत मामले की जांच करने के लिए सीबीआई मुंबई आई, कंगना ने जांच एजेंसी को अब तक कोई भी जानकारी नहीं दीं, वो सिर्फ ट्वीट कर रही हैं. दूसरी ओर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी शिवसेना और अभिनेत्री कंगना के बीच जुबानी जंग में कूद गई गई. एमएनएस ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के साथ मुंबई की तुलना करने पर अवैध के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए.


कंगना ने अपने आपको ‘मराठा’ बताकर शिवसेना को ललकारा

शिवसेना और मनसे के हमले के बाद कंगना रनौत ने खुद को ‘मराठा’ बताते हुए सांसद संजय राउत को ललकारा. अभिनेत्री ने ट्वीट कर कहा कि ‘किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र’. महाराष्ट्र उसी का है जिसमें मराठी गौरव को निश्चित किया है और मैं कहती हूं ‘हां मैं मराठा हूं, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे’. एक्ट्रेस कंगना रनौत द्वारा मुंबई की तुलना पीओके से करने पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कंगना अगर मुंबई की तुलना हमारे दुश्मन द्वारा अधिग्रहीत पीओके से करती हैं तो उन्हें मुंबई लौटने का कोई हक नहीं है। दूसरी ओर करीना के मुंबई पुलिस पर दिए गए बयान के बाद अभिनेत्री रेणुका शहाणे और उर्मिला मातोंडकर में कड़े शब्दों में निंदा की है. ऐसे ही बॉलीवुड के कई कलाकारों ने इस मामलेे में रनौत का साथ नहीं दिया. दूसरी ओर रेसलर बबीता फोगाट ने एक्ट्रेस कंगना केेे समर्थन में कहा कि ‘शेरनी’ मुंबई में आ रही है, किसी की हिम्मत हो तो रोक लो.


अभिनेत्री को लेकर महाराष्ट्र के भाजपा नेता दो गुटों में बंट गए

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई पुलिस और पीओके की तुलना करने पर महाराष्ट्र भाजपा के नेता दो गुटों में दिखाई दिए. एक नेता अभिनेत्री के समर्थन में तो दूसरा विरोध में उतर आए. बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने कहा कि हम मुंबई पर कंगना रनौत के बयान का समर्थन नहीं करते हैं. शेलार ने कहा कि कंगना रनौत को मुंबई, महाराष्ट्र और यहां के लोगों को आजमाना नहीं चाहिए. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के नेता राम कदम ने एक्ट्रेस रनौत के समर्थन में आ गए.

राम कदम ने कहा कि शिवसेना के नेता अभिनेत्री पर दबाव बना रहे हैं. भाजपा नेता कदम ने कहा कि कंगना रनौत वास्तव में ‘झांसी की रानी’ है, जो शिवसेना की धमकियों से नहीं डरती है. उसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने रनौत पर राज्य सरकार और मुंबई पुलिस को बदनाम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ साठगांठ करने का आरोप लगाया है. सावंत ने कहा कि मुंबई की तुलना पीओके से करके अभिनेत्री ने 13 करोड़ महाराष्ट्र वासियों का अपमान किया है.

यह भी पढ़ें -  राशिफल 28-03-2023: आज इन राशियों को होगा धन लाभ, पढ़े सबका राशिफल

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Related Articles

Stay Connected

58,944FansLike
3,246FollowersFollow
494SubscribersSubscribe

Latest Articles

Covid19: दिल्ली में सितम्बर के बाद पहली बार एक दिन 300 नए मामले, पॉजिटिविटी...

0
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 300 नए मामले सामने आए हैं. वहीं...

भगोड़े अमृतपाल का नया वीडियो आया सामने, पुलिस को दी खुली चुनौती

0
खालिस्तानी नेता अमृतपाल का 18 मार्च के घटना बाद से पहली बार वीडियो आया है. उसने वीडियो में सिख समुदाय से एक बड़े मकसद...

उत्तराखंड के सितारगंज में बनेगा ‘इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क’, केंद्र से मिली स्वीकृति-सीएम धामी ने...

0
केन्द्र सरकार ने उधमसिंह नगर के सितारगंज में इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क ( Integrated Aqua Park ) की स्थापना की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के...

बहाल हो सकती है राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता, मोहम्मद फैजल मामले से जगी...

0
लक्षद्वीप के लोकसभा सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई है. इस फैसले से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता...

राष्ट्रगान अपमान मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से ममता बनर्जी को राहत नहीं, दखल देने...

0
बुधवार को राष्ट्रगान अपमान मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी को राहत देने से इनकार कर दिया है. जस्टिस अमित बोरकर की एकल...

आप को राष्ट्रीय दर्जा देने के मामले पर विचार कर रहा निर्वाचन आयोग

0
निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बुधवार को कहा कि वह आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय दर्जा देने के मामले पर विचार कर रहा है....

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बजा बिगुल, 10 मई को चुनाव 13 को नतीजे

0
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कर दिया. चुनाव आयोग ने कर दिया है. राज्य में...

देहरादून मे 5 हजार के बकाए पर कट रहे बिजली कनेक्शन, ऊर्जा निगम वसूल...

0
वर्ष 2022-23 समाप्त होने को है और ऊर्जा निगम अभी लक्ष्य के सापेक्ष नौ सौ करोड़ रुपये राजस्व ही वसूल पाया है। अब भी...

आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर निकले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया, मलारी में...

0
उत्तराखंड में आज से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 30 व 31 मार्च को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। बता दे कि दो दिवसीय...

WI Vs SA 3rd T20I: वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 3 टी20 की सीरीज...

0
वेस्टइंडीज ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका से 3 टी20 की सीरीज 2-1 से जीत ली. जोहानिसबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 को वेस्टइंडीज...
%d bloggers like this: