Home ताजा हलचल सुब्रमण्यम स्वामी ने बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय को हटाने का...

सुब्रमण्यम स्वामी ने बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय को हटाने का दिया वक्त, जानिए आखिर क्या है माजरा

0
सुब्रमण्यम स्वामी

नई दिल्ली| बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी खफा हैं. उनकी नाराजही बीजेपी आईसी सेल के अमित मालवीय से हैं. स्वामी ने साफ साफ कहा कि अगर मालवीय को गुरुवार तक नहीं हटाया जाता है तो वो खुद अपने बचाव के लिए आगे आएंगे. सुब्रमण्यम स्वामी ने बीजेपी आईटी सेल की आलोचना की थी.

उन्होंने कहा था कि आईटी सेल दुष्ट हो चुकी है. कुछ सदस्य फर्जी आईडी बनाकर हमला कर रहे हैं, अगर उनके प्रशंसक ऐसा करने पर उतरे तो उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं रहूंगा. जैसे मुझपर हमला करने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.

बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी मंगलवार से ही अमित मालवीय के खिलाफ ट्विटर पर मोर्चा खोले हुए हैं. बुधवार सुबह उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अगर कल तक अमित मालवीय को बीजेपी आईटी सेल से नहीं हटाया गया, तो इसका मतलब पार्टी मुझे डिफेंड नहीं करना चाहती है. ऐसे में अगर पार्टी में ऐसा कोई फोरम नहीं है जहां मैं अपनी राय रख सकूं तो मुझे ही खुद को डिफेंड करना होगा.

सुब्रमण्यम स्वामी से पहले भी कई और दूसरे नेता बीजेपी आईटी सेल चीफ पर प्रोपेगेंडा फैलाने और सोशल मीडिया पर निशाना साधने का आरोप लगा चुके हैं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस और कंगना रनावत प्रकरण में स्वामी मुखर तौर पर आलोचना करते रहे हैं.

सुब्रमण्यम स्वामी लगातार कहते रहे हैं कि सुशांत सिंह केस का राजनीतिक कनेक्शन है,हालांकि अभी वो और तथ्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. जिस दिन उन्हें पुख्ता सबूत हाथ लगे उस समय वो निश्चिच तौर पर मीडिया के सामने आएंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version