पैंगोंग इलाके से पीछे लौट रही चीनी सेना, क्या चीन पर भरोसा किया जा सकता है!

चीन पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील के इलाके से पीछे हटने के लिए तैयार हो गया है. गुरुवार को इस बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में जानकारी दी. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत और चीन के बीच हुए समझौते के तहत दोनों देशों की सीमाएं पीछे हटेंगी और फिंगर चार से लेकर फिंगर आठ तक का इलाका ‘नो मैन लैंड्स’ रहेगा.

राजनाथ सिंह ने कहा कि इस समझौते में भारत ने अपनी एक इंच जमीन से भी समझौता नहीं किया है. सेना ने पैंगोंग लेक इलाके से अपने टैंकों के वापस लौटने का वीडियो जारी किया है. समझा जाता है कि इस समझौते के बाद पूर्वी लद्दाख में पिछले नौ महीने से चला आ रहा गतिरोध खत्म हो जाएगा. हालांकि, राजनाथ सिंह के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार से सवाल पूछा है कि क्या पूर्वी लद्दाख में अप्रैल से पहले वाली यथास्थिति बहाल हो रही है?

चीन की सेना पीएलए घुसपैठ करते-करते फिंगर 5 तक आ गई थी. अप्रैल 2020 तक फिंगर 4 तक भारत रहता था और फिंगर 8 तक चीन की सेना. लेकिन अब समझौते के मुताबिक चीन की सेना फिंगर 8 पर जाएगी. जबकि भारतीय सेना फिंगर तीन के पास बने एक अपने एक स्थायी सैन्य बेस पर लौटेगी. अब फिंगर चार से लेकर फिंगर सात तक का इलाका ‘नो मैन लैंडस’ रहेगा यानि कि इस क्षेत्र में दोनों देशों की सेना नहीं रहेगी. इस इलाके में बने सभी निर्माण कार्य हटा लिए जाएंगे. ‘नो मैन लैंडस’ इलाके में भारत और चीन दोनों देशों की सेना गश्त नहीं लगाएगी.
क्या थी पहले स्थिति

दौलत बेग ओल्डी में सैन्य ठिकाने बना लेने से इस पूरे इलाके में भारत का दबदबा बना है और चीन इसे अपनी महात्वाकांक्षी योजना सीपेक के लिए एक खतरे के रूप में देखता है. वह डीबीओ में भारत की पकड़ कमजोर और इस क्षेत्र में भारत की कनेक्टिविटी को बाधित करने के लिए गलवान की तरफ आया था, हालांकि वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया. यही नहीं, पूर्वी लद्दाख में बीते नौ महीने में भारतीय सेना ने चीन को जिस तरह से जवाब दिया है, उससे उसे लग गया कि भारत उसके नापाक मंसूबों को सफल नहीं होने देगा.
भारतीय इलाकों पर चीन की नीयत हमेशा से खराब रही है. बार-बार धोखा देने वाले देश पर कितना विश्वास किया जाना चाहिए, यह सवाल उठ रहा है. आज पीछे हटने वाली चीन की सेना पीएलए भविष्य में दोबारा घुसपैठ की कोशिश नहीं करेगी, इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती. सवाल है कि चीन के पीछे हटने के लिए क्यों तैयार हुआ है. इसके बारे में रक्षा विशेषज्ञों की अपनी राय है. कुछ विशेषज्ञ भारतीय हितों के लिहाज से इसे ठीक नहीं मान रहे हैं. दरअसल, पैंगोंग के दक्षिणी इलाके में भारत ने सामरिक रूप से चीन पर बढ़त हासिल की है. भारतीय सेना यदि इन चोटियों से वापस होती है तो यह अच्छी रणनीति नीति होगी.

मेजर जनरल (रिटायर्ड) एजेबी जैनी का कहना कि चीन पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए. गत 29 और 30 अगस्त को हमारी सेना ने चीन को चकमा देकर पैंगोंग के दक्षिण इलाके में स्थित मगर हिल, गुरुंग हिल, ब्लैक टॉप और येलो टॉप पर अपना नियंत्रण किया. चोटियों पर आ जाने के बाद यहां हमारी स्थिति बेहतर हुई है क्योंकि यहां से हम चीनी गतिविधियों को देख रहे हैं और जरूरत पड़ने पर उसे यहां से बड़ी चुनौती दे सकते हैं. इन चोटियों पर भारत का जब नियंत्रण हुआ तो उस समय चीन को यह बात बहुत बुरी लगी. वह चाहेगा कि भारतीय सेना इन चोटियों से लौट जाए. जैनी का कहना है कि भारतीय सेना इन चोटियों से अगर पीछे हटती है तो वह सामरूक रूप से एक चूक होगी क्योंकि ये चोटियां पहले से ही भारतीय क्षेत्र में हैं. यह अलग बात है कि यहां भारतीय सेना गश्त नहीं करती थी. लेकिन एक बार आप वहां पहुंच गए तो पीछे लौटना अच्छी बात नहीं होगी.

Related Articles

Latest Articles

चारधाम यात्रा के ऑफलाइन पंजीकरण बंद होने से नाराज यात्री, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में...

0
यात्रा पंजीकरण रद्द होने से नाराज़ यात्री हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में धरना दे रहे हैं और वापस लौटने से इंकार कर रहे हैं।...

20 लाख सिमों पर चलेगी सरकार की कैंची, जानिए कहीं आपका नंबर तो शामिल...

0
आधुनिकता ने जितना लोगों को फायदा पहुंचाया है, उतने ही इसके साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहे हैं. साइबर सेल में रोजाना हजारों...

चारधाम यात्रा: यमुनोत्री आने वाले यात्रियों को अब 60 मिनट में दर्शन कर लौटना...

0
यमुनोत्री पैदल मार्ग को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए, जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने नए नियम लागू किए हैं। अब जानकीचट्टी से...

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, चुनाव के बाद फिर बढ़ सकती है खुशखबरी

0
अगर आप भी केन्द्रीय कर्मचारी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि एक बार फिर केन्द्रीय कर्मचारियों के सैलरी में इजाफा होने की रूप-रेखा...

उत्तराखंड के युवा बोले जगह की कमी का हवाला देकर HC को शिफ्ट करना...

0
हाईकोर्ट को कुमाऊं से गढ़वाल स्थानांतरित करने के प्रस्ताव के विरोध में अब युवा, छात्र और कानून के विद्यार्थी भी खुलकर सामने आ गए...

चारधाम यात्रा: 31 मई तक नहीं होंगे ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन, तीर्थयात्रियों को करना होगा इंतजार

0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को एक समीक्षा बैठक में चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को 31 मई तक स्थगित रखने के निर्देश...

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत में आज राजकीय शोक, आधा...

0
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन के साथ सात अन्य लोगों की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में रविवार को मौत हो...

राशिफल 21-05-2024: आज हनुमान जी करेंगे इन राशियों का मंगल

0
मेष : कहीं रुका हुआ पैसा वसूलने में मदद मिल जाएगी. व्यर्थ प्रपंच में समय नहीं गंवाकर अपने काम पर ध्यान दीजिए. विरोधियों के...

लोकसभा चुनाव 2024-पांचवा चरण: पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक मतदान, बारामूला में टूटा रिकॉर्ड,...

0
लोकसभा चुनाव को लेकर पांचवें चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है. जो आकड़े सामने आए हैं उसमें छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों...

21 मई 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 21 मई 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...