चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी की ऐतिहासिक जीत, 54 हजार 121 वोटों से जीते-कांग्रेस की जमानत जब्त

सीएम धामी चंपावत उपचुनाव 54 हजार से अधिक वोट पाकर जीत गए हैं. सीएम धामी की रिकॉर्ड मतों से जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. वहीं कांंग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3607 वोट मिले. पहली बार कांंग्रेस की जमानत जब्त हुई.

सीएम धामी की रिकॉर्ड मतों से जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न शुरू कर दिया है. सीएम धामी 54121 मतों से जीते. जबकि कांंग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3607 वोट मिले.

12वें राउंड की गणना पूरी हो गई है और सीएम पुष्कर धामी 54121 वोट से आगे हो गए हैं. भाजपा को अभी तक 57268 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस को केवल 3141 मत ही मिल सके हैं और उसकी स्थिति जमानत जब्त वाली हो गई है.

ग्यारहवें राउंड के बाद भाजपा की बढ़त 46 हजार के पार हो गई है. इस राउंड में सीएम धामी को 48841 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को महज 2508 वोट मिले हैं. इस तरह से धामी 46333वोट से आगे हो गए हैं. मतगणना स्थल के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालने की तैयारी शुरू कर दी है. सांसद अजय टम्टा ने जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि यह जीत जनता को समर्पित है.

दसवें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. इस चरण तक सीएम धामी को 42573 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को केवल 2189 वोट मिले हैं. इस तरह से सीएम भाजपा से सीएम पुष्कर धामी 40384 वोट से आगे निकल गए हैं और उनकी बंपर जीत तय हो गई है.

नवें राउंड के बाद अब तक 40 हजार से ज्यादा वोटों की हुई काउंटिंग हो चुकी है जिसमें जिसमें सीएम को मिले 38731 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को महज 1873 वोट मिले हैं. इस तरह से सीएम धामी लगातार बढ़ी जीत की तरफ अग्रसर हो गए हैं.

आठवां चरण
भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी – 29939
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी -1573
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार- 268
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी- 246
नोटा -191

रिकॉर्ड जीत की ओर सीएम धामी
चंपावत सीट पर भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रिकॉर्ड जीत की ओर बढ़ रहे हैं. 7वें राउंड के बाद धामी को 25219 और कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 1276 वोट मिले. 13 राउंड में से सात राउंड के बाद धामी की बढ़त 23943 वोटों से आगे है.

सातवां चरण
भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी- 25219
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी -1273
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार -232
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी-221
नोटा – 160

छह राउंड पूरे
चंपावत विधानसभा उपचुनाव की छह राउंड की मतगणना हो चुकी है. अब तक सामने आए रुझानों में सीएम पुष्कर सिंह धामी आगे चल रहे हैं. सीएम धामी 21 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस को अब तक महज 1093 वोट मिले हैं. वहीं तलाडी पिनाना बूथ में कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिला है.

पांचवां चरण
भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी – 17904
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी – 804
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार – 172
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी-104
नोटा – 115

चौथे चरण की मतगणना हुई पूरी
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी – 492
भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को -13215
सभा प्रत्याशी मनोज कुमार को -124
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी -120
नोटा -61

तीसरे राउंड में सीएम धामी दस हजार वोटों से आगे
भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी -10617
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी -425
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार भट्ट -103
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी -109

दूसरे राउंड में भी सीएम धामी आगे
पहले राउंड में सीएम धामी बंपर वोटों से आगे चल रहे थे. दूसरे राउंड में भी वह आगे हैं. सीएम पुष्कर धामी को दूसरे राउंड में 7435, निर्मला गहतोड़ी को 312, सपा प्रत्याशी को 73 और निर्दलीय प्रत्याशी को 74 वोट पड़े हैं. दो राउंड के रुझान सामने आ चुके हैं.

पोस्टल बैलट की मतगणना
पोस्टल बैलेट के अनुसार
पुष्कर धामी-3856
निर्मला-164
सपा-25
निर्दलीय -15

सीएम धामी आगे, कांग्रेस की गहतोड़ी पिछड़ी
विधानसभा उपचुनाव के पहले रुझान में सीएम पुष्कर सिंह धामी आगे चल रहे हैं जबकि कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी पीछे चल रही है. कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी इससे पूर्व चंपावत उपचुनाव में उपेक्षा का दर्द बयां कर चुकी हैं.उन्होंने कहा था कि मेरे पास बस 137 साल पुरानी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का चुनाव निशान था, बस यही मेरी अकेली पूंजी थी. सब कुछ एकला चलो… की तर्ज पर मुझे ही करना था. यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की चुनावी सभा की व्यवस्था भी मुझे ही करनी पड़ी.

पहले मतपत्रों की गणना
जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले मतपत्रों की गणना शुरू की गई है. लगभग एक घंटे बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू की जाएगी. मतगणना के लिए रिजर्व सहित कुल 65 कार्मिक और डाक मतपत्रों की गणना के लिए 27 कार्मिक लगाए गए हैं. एक टेबल में एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात हैं. 13 चरणों में होने वाली मतगणना के लिए 12 टेबल लगाई गई हैं. 31 मई को हुए मतदान में कुल 64 फीसद के अधिक मतदान हुआ था.

2017 में कैलाश गहतोड़ी की रही चंपावत सीट पर सबसे बड़ी जीत
वर्ष 2012 के उपचुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने 53766 वोट लाकर सितारगंज सीट 39966 वोटों से जीती थी. वहीं चंपावत सीट पर सबसे बड़ी जीत 2017 में भाजपा के कैलाश गहतोड़ी की 17360 वोटों से रही. इस बार भी चंपावत उपचुनाव केंद्र बना हुआ है.

भाजपा का दावा सीएम के उपचुनाव में पार्टी नया रिकॉर्ड बनाएगी
चंपावत में बेहद कमजोर संगठन के अलावा अंतर्कलह और कई अन्य कारणों ने कांग्रेस की जीत के रास्ते रोक दिए. नाम न बताने की शर्त पर एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि पार्टी ने इस चुनाव को अधूरे मन से लड़ा. इसके विपरीत भाजपा के ताकतवर प्रत्याशी होने के बावजूद संगठन के शीर्ष से लेकर सरकार के कई मंत्री और विधायकों ने गांव-गांव ताकत झोंकी. इसी मेहनत की बदौलत पार्टी दावा कर रही है कि उत्तराखंड में सीएम के उपचुनाव में भाजपा नया रिकॉर्ड बनाएगी.



Related Articles

Latest Articles

नैनीताल: मजदूरों की झोपड़ियों में लगी आग, आधा दर्जन झोपड़िया जलकर स्वाहा

0
हल्दूचौड़| गुरूवार को गंगापुर कबडवाल ग्राम पंचायत के भान देव नवाड़ गांव में मजदूरों की झोपड़ियों में आग लग गई. आग से आधा दर्जन...

19 अप्रैल 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 19 अप्रैल 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में खुले रहेंगे अस्पताल- मेडिकल कॉलेज, आदेश जारी

0
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान के दिन 19 अप्रैल शुक्रवार को उत्तराखंड के सभी राजकीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज...

यौन उत्पीड़न मामले में बृज भूषण सिंह ने किया दिल्ली की अदालत का रुख,...

0
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में यौन उत्पीड़न मामले में आगे...

आतिशी का बड़ा आरोप, रची जा रही सीएम को जान से मारने की साजिश

0
सीएम अरविंद केजरीवाल पर ईडी द्वारा घर का खाना खाकर जानबूझ कर अपनी शुगर बढ़ाने का आरोप लगाने के बाद अब इस मामले में...

डीआरडीओ को मिली बड़ी सफलता, क्रूज ​मिसाइल का किया सफल परीक्षण

0
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने गुरुवार को ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज ​मिसाइल...
अरविन्द केजरीवाल

दिल्ली: कोर्ट में ईडी का दावा- अरविंद केजरीवाल जानबूझ कर जेल में खा रहे...

0
अरविंद केजरीवाल जिन्हें शराब घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद किया गया है, उन्होंने अपने नियमित डॉक्टर से सलाह लेने के लिए...

ऋषिकेश एम्स आयुष्मान भारत के तहत लोगों का उपचार करने में अव्वल, 2018 से...

0
भारत सरकार की आयुष्मान योजना के अंतर्गत एम्स ऋषिकेश ने देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने इस...

भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक स्मृति ईरानी की मौजूदगी में...

0
भाजपा की केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी की मौजूदगी के दौरान, कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक विकास...

राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज, दे दी ये चुनौती

0
लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है और कल यानी शुक्रवार को पहले चरण की वोटिंग होगी. इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री और...