Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड: सीएम रावत के ओएसडी ऊर्बा दत्त भट्ट की पत्नी का निधन,...

उत्तराखंड: सीएम रावत के ओएसडी ऊर्बा दत्त भट्ट की पत्नी का निधन, कोरोना से थी संक्रमित

0
सीएम रावत के साथ ऊर्बा दत्त भट्ट (फ़ाइल फ़ोटो)

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार गहराता जा रहा है. बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक 1061 केस सामने आए तो गुरुवार सुबह होते होते एक और दुखद खबर आ गई. सीएम त्रिवेंद्र रावत के ओएसडी ऊर्बा दत्त भट्ट की पत्नी वर्षा भट्ट का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया.

ऊर्बा दत्त भट्ट खुद कोरोना पॉजिटिव हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी साली और बेटी भी कोरोना संक्रमित हैं. वर्षा भट्ट शिक्षा विभाग में लेक्चरर के पद पर थीं. प्रतिनियुक्ति पर वे संस्कृत शिक्षा में उपनिदेशक के पद पर तैनात थीं.

गौरतलब है कि इससे पहले सीएम के दो और ओएसडी में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. उत्तराखंड में दायित्व धारी राज्यमंत्री ज्ञान सिंह नेगी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक एम्स में भर्ती हैं तो विधायक सुरेश राठौड़, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और विधायक विनोद चमोली भी संक्रमित हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत हाल ही में हॉस्पिटल से लौटे हैं. वह घर पर 10 दिन के लिए क्वारन्टीन हैं.

खुद सीएम भी दो बार होम आइसोलेट रहे हैं. दो बार कैबिनेट स्थगित की गई थी. साथ ही, कैबिनेट मंत्रियों सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत में भी कोरोना की पुष्टि हो गई थी. उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 27,211 तक पहुंच गया है. वहीं मौतों का आंकड़ा 372 तक पहुंच गया है.

कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती वर्षा भट्ट की तबियत कल रात ज्यादा खराब हुई तो उन्हें इन्द्रेश हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां देर रात उनकी मौत हो गई. उत्तराखंड में कोरोना से अब तक 373 मौतें हो चुकी हैं, कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 27 हजार के पार पहुंच गई है. साढ़े 8 हजार से अधिक केस एक्टिव हैं. हालांकि, 18 हजार से अधिक लोग रिकवर भी कर चुके हैं.

सीएम रावत ने अपने विशेष कार्याधिकारी ऊर्बादत्त भट्ट जी की धर्मपत्नी वर्षा गोनियाल भट्ट के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने अस्वस्थ चल रहे श्री ऊर्बादत्त के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version