Home ताजा हलचल हाथरस कांड में उलझे योगी ने सीबीआई जांच के आदेश देकर अपने...

हाथरस कांड में उलझे योगी ने सीबीआई जांच के आदेश देकर अपने सिस्टम को ही दी चुनौती

0

हाथरस में युवती के साथ गैंगरेप और मौत के मामले में यूपी के सीएम योगी सियासी रूप से उलझे हुए हैं. विपक्षी दलों के नेता इस मामले को हर रोज नए-नए हथकंडे अपनाकर तूल देने में जुटे हुए हैं .

‘शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी ने जब हाथरस आने और मृतका के परिजनों से मुलाकात करने का एलान किया तो योगी को लगा कि एक बार फिर बाजी हाथ से निकल जाएगी’, रात आठ बजे जब प्रियंका, राहुल पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर रहे थे ठीक उसी समय सीएम योगी ने हाथरस रेप कांड की सीबीआई जांच का आदेश देकर घिरते नजर आए .

‘सीएम योगी का यह जल्दबाजी में लिया गया सियासी दांव उल्टा पड़ गया’ .’यूपी के सीएम के इस सीबीआई जांच कराने के फैसले से पीड़िता के परिजनों ने भाजपा सरकार के प्रति हमदर्दी नहीं दिखाई, योगी सरकार के इस आदेश के बाद गैंगरेप पीड़िता के पिता और भाई ने कहा कि हम सीबीआई जांच नहीं चाहते हैं .केस की न्यायिक जांच होनी चाहिए. हम जज की निगरानी में जांच चाहते हैं’.

दूसरी ओर सीएम ने सीबीआई पर भरोसा कर अपने ही सिस्टम (इंटेलिजेंस एसआईटी) जो कि इस घटना की पूरी जांच करने में जुटी हुई है. इसके अलावा योगी ने अपने पुलिस-प्रशासन अफसरों को भी इस लायक नहीं समझा कि वह हाथरस के इस रेपकांड को सही तरह हैंडल कर सके. हाथरस की घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी पुलिस के सबसे बड़े मुखिया डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी से भी नाराज बताए जा रहे हैं.

हम आपको बता दें कि किसी भी घटना की सीबीआई जांच कराना कितनी टेढ़ी खीर होता है. अभी कुछ दिनों पहले हमने दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत राजपूत के मामले में देख लिया है.

सुशांत सिंह केस में सीबीआई जांच कराने को लेकर महाराष्ट्र से बिहार तक राजनीति गर्म नजर आई थी. ऐसे में योगी सरकार के आनन-फानन में हाथरस में युवती के साथ गैंगरेप और मौत की सीबीआई जांच कराने की पहल करना सियासी गलियारों में भी गले नहीं उतरा.


पीड़िता के परिजन न्यायिक जांच चाहते हैं, सीबीआई जांच से किया मना

‘सीएम के जल्दबाजी में दिए गए सीबीआई जांच के आदेश के बाद पीड़िता के परिजनों ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग कभी नहीं की थी’.

परिजनों ने कहा कि योगी इस मामले की सीबीआई जांच क्यों कराना चाहते हैं ? पीड़िता के भाई ने सीएम से साफ कहा कि अभी हमारे सवालों के जवाब नहीं मिले हैं. पीड़िता के भाई ने कहा कि हमारे सवालों के जवाब नहीं मिले हैं, जितनी चाहे उतनी जांच होती रहे.

हमें न्याय मिलना चाहिए. सीएम योगी की ओर से ये आदेश ऐसे वक्त आया जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे थे.

इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे.’प्रियंका ने कहा कि यूपी के सीएम को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. उन्होंने कहा कि जब पीड़ित परिवार सीबीआई जांच कराने को तैयार नहीं है तो सीएम को इतनी जल्दबाजी क्यों है’.

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक हम लड़ेंगे.प्रियंका गांधी ने कहा कि परिवार न्यायिक जांच कराने के पक्ष में हैं और योगी सीबीआई जांच कराना चाहते हैं.

वहीं ये केस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. देश की सबसे बड़ी अदालत में केस को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट से मामले में संज्ञान लेने की मांग की गई है.

हाथरस के डीएम पर कार्रवाई न किए जाने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार पर पीड़िता के परिजनों ने कई गंभीर आरोप लगाए थे इसके बावजूद सीएम ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं करने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा.

पीड़िता के परिवार से मुलाकात करने के बाद ‘प्रियंका गांधी ने कहा कि जिलाधिकारी ने सारी हदें पार कर दी उसके बावजूद सीएम ने उन पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की’ ? प्रियंका ने कहा कि डीएम प्रवीण कुमार को योगी सस्पेंड करे.

दूसरी ओर आईपीएस संगठन ने योगी सरकार पर हाथरस के डीएम पर कार्रवाई न किए जाने पर नाराज है. आईपीएस संगठन का कहना है जब हाथरस के एसपी पर इस मामले में कार्रवाई की गई तो डीएम पर क्यों नहीं ? संगठन ने कहा कि हाथरस की घटना में पुलिस वालों पर एकतरफा कार्रवाई की गई है, जबकि जिम्मेदारी पूरे प्रशासन की होती है.

सीएम ने हाथरस के एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और कुछ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था .वहीं हाथरस कांड में डीएम प्रवीण कुमार शुरू से ही सवालों के घेरे में हैं. पीड़िता के परिवार ने डीएम पर धमकाने और दबाव डालने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवारजनों का कहना है कि सीएम को हाथरस के डीएम पर कार्रवाई करनी चाहिए.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version