Home चुनाव 2024 सीएम योगी ने खुद संभाली ट्रैफिक की कमान, देखें वीडियो

सीएम योगी ने खुद संभाली ट्रैफिक की कमान, देखें वीडियो

0

देश की 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में चुनाव हो रहा है. दो चरण के मतदान के बाद अब बारी तीसरे चरण की है. वहीं आने वाले चरणों के लिए प्रत्याशी भी अपना नामांकन फाइल कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार 29 अप्रैल 2024 को केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी कद्दावर नेता राजनाथ सिंह ने भी अपना नामांकन भरा.

इससे पहले उन्होंने यूपी की राजधानी लखनऊ में एक रोड शो भी किया. इस रोड शो में राजनाथ सिंह के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रमुख रूप से मौजूद थे. इस रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस बीच खुद सीएम योगी ने ट्रैफिक कमान भी संभाल ली.

दरअसल रोड शो के दौरान ज्यादा भीड़ होने की वजह से वाहन बहुत धीमी गति से आगे बढ़ रहे थे. ऐसे में खुद सीएम ने वाहनों के आगे बढ़ने के निर्देश दिए ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे.

राजनाथ सिंह के नॉमिनेशन फाइल करने से पहले रोड शो में लोगों का जबरदस्त समर्थन देखने को मिला सड़के दोनों किनारों से लेकर साथ-साथ चलने वालों की भी कमी नहीं थी. भीड़ का आलम यह था कि हर कोई धीरे-धीरे आगे खिसक रहा था. इस बीच खुद सीएम योगी ने आगे चल रहे वाहनों को बढ़ने के निर्देश दिए. उन्होंने माइक से सबसे आगे चल रहे वाहन को आगे बढ़ने के लिए कहा. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.

हजरत गंज में भीड़ की वजह से ट्रैफिक की स्थिति काफी खराब हो गई थी. इस बीच सीएम योगी ने माइक अपने हाथ में लिया और वाहनों को आगे बढ़ने के लिए कहा.

कई बड़े नेताओं ने लिया रोड शो में हिस्सा
राजनाथ सिंह के नामांकन के दौरान बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन भी दिखा. इस रोड शो में पार्टी के दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम योगी, सीएम धामी के अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कैशव मौर्य, बीजेपी के प्रदेश प्रमुख भूपेंद्र चौधरी, सांसद दिनेश शर्मी के साथ-साथ सुंधाशु त्रिवेदी भी रथ पर सवार थे.

बता दें कि इस रथ को लखनऊ विकास यात्रा नाम दिया गया था. इस रथ में तमाम बड़े नेता एक साथ सवार थे. वहीं जनसैलाब भी कम नहीं था. इससे पहले राजनाथ सिंह ने हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना की और जीत के लिए आशीर्वाद मांगा.



Exit mobile version