कांवड़ियों के लिए बेहद खास रहा दिल्ली-मेरठ हाईवे, सीएम योगी ने कुछ ऐसे किया शिवभक्तों का स्वागत

दिल्ली-मेरठ हाईवे पर शुक्रवार का दिन कांवड़ियों के लिए बेहद खास रहा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए. मुख्यमंत्री के हाथों फूलों की बारिश होता देख शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा यादगार बन गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर से सीधे दिल्ली-मेरठ हाईवे पहुंचे.

गाजे बाजे के साथ कांवड़ यात्रा निकली हुई थी. माहौल हर-हर महादेव के नारों से गुंजयमान था. मुख्यमंत्री योगी के लिए विशेष रूप से मंच सजाए गए थे. हजारों कांवड़ियों पर मुख्यमंत्री योगी ने दोनों हाथों से फूल बरसाए.

मुख्यमंत्री को पाकर कांवड़ियों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया. बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर थिरकते हुए उन्होंने भी मुख्यमंत्री योगी का अभिनंदन किया. शिवभक्तों की ओर से योगी-योगी, हर हर महादेव और जय भोले का उद्घोष सुनाई दिया. मुख्यमंत्री योगी के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे. इससे पहले शुक्रवार दोपहर मेरठ में शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई थी.

आसमान से प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए. मेरठ से बरनावा तक कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा होती रही. गौरतलब है कि योगी सरकार आने के बाद हर साल कांवड़ यात्रा में फूल बरसाए जाते हैं. कुछ दिन पहले वाराणसी में भी अफसरों ने कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की थी. मेरठ पुलिस लाइन से कमिश्नर, डीएम समेत अन्य बड़े अधिकारियों ने उड़ान भरी. हेलिकॉप्टर से उड़कर पूरे जिले और जनपद की सीमाओं में कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण किया गया.

हवाई सर्वेक्षण पूरा होने के बाद कांवड़ियों पर फूल बरसाए गए. डीएम और एसएसपी ने मेरठ जिले में कांवड़ियों का स्वागत हेलिकॉप्टर से फूल बरसा कर किया. पुलिस लाइन, बेगमपुल, सिवाया टोल, मटौर, सकौती, दादरी, खतौली, सलावा, नानू पुल, पूठखास पुल, जानी पुल, निवाड़ी, मोहिद्दीनपुर, परतापुर इंटरचेज, सुभारती, कंकरखेड़ा फ्लाईओवर होते हुए औघड़नाथ मंदिर पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए. इसके बाद बागपत में पुलिस लाइन से रेलवे क्रॉसिंग, बरनावा पुलिस चौकी, गल्हैता गांव ओर पुरामहादेव मंदिर में फूलों की बारिश हुई.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

अप्रैल में GST कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹2.37 लाख करोड़ के पार

भारत सरकार ने अप्रैल 2025 में वस्तु एवं सेवा...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    NEET-UG पेपर लीक का शक! 1,500 से ज्यादा फर्जी दावे, Telegram और Instagram पर NTA की नजर

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 परीक्षा से...

    Related Articles