मुंडका अग्निकांड: कंपनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल गिरफ्तार, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जहां मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. इस घटना में 27 लोगों की मौत हुई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इसके अलावा 28 लोगों के मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज हुई है.

घटना के बाद से ही कंपनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल फरार थे, जिनको शनिवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक कमर्शियल बिल्‍ड‍िंग में वरुण और हरीश कंपनी चलाते थे. इस घटना में उनके पिता की मौत हो गई. एक चश्मदीद के मुताबिक जिस वजह आग लगी, उसी वक्त मोटिवेशनल स्पीच चल रही थी, जिस वजह से सभी वहां इकट्ठा हुए थे. इसी दौरान उनके पिता अमरनाथ भी वहां पर मौजूद थे. आग लगने के बाद वो वहां फंस गए और उनकी मौत हो गई. वहीं बिल्डिंग मालिक मनीष लाकड़ा फिलहाल फरार है.

तीन मंजिला इमारत के पहले प्लोर पर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट थी, जबकि दूसरे पर वेयर हाउस था. इसके अलावा तीसरे मंजिल पर एक लैब थी. पुलिस के मुताबिक सबसे ज्यादा मौत दूसरी मंजिल पर हुई है, क्योंकि वहां पर मोटिवेशनल स्पीच सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो रखे थे. जब आग लगी तो वो निकल नहीं पाए.

अभी तक रेस्क्यू टीम को 27 शव बरामद हुए हैं, लेकिन 28 लोगों की मिसिंग रिपोर्ट मिली है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना में बहुत से शव बुरी तरह से जल गए हैं, जिनकी पहचान करना मुश्किल है. इस वजह से मृतकों के डीएनए को सुरक्षित रखा जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद उनके परिजनों से उसे मिलाया जाएगा, तब जाकर स्थिति साफ हो पाएगी.


मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles