बेकाबू हुआ उत्तराखंड में कोरोना: बीते 24 घंटे में मिले करीब 1500 नए संक्रमित

उत्तराखंड में चुनावी माहौल के बीच कोरोना संक्रमण ने अपनी तेज रफ्तार फिर से पकड़ ली है. जारी किये गए आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में 1413 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं इस दौरान एक मरीज ने अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ संक्रमण दर 07.79 प्रतिशत हो गई है. बता दें कि अभी प्रदेश में 14118 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा कुल संक्रमितों की संख्या 350885 हो गई है.

देहरादून जिले में सबसे अधिक 505 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं नैनीताल में 139, हरिद्वार में 299, पिथौरागढ़ में 08, अल्मोड़ा में 21, ऊधमसिंह नगर में 203, चंपावत में 12, टिहरी में 22, उत्तरकाशी में 08, बागेश्वर में 03, पौड़ी में 147, चमोली में 34, रुद्रप्रयाग में 12 संक्रमित मिले हैं.

राज्य में कुल 332655 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिसके बाद रिकवरी दर 94.80 प्रतिशत दर्ज की गई. वही कुल मृतकों की संख्या 7424 हो गई है.

इसके अलवा रविवार को जोशीमठ-औली रोपवे के 27 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जबकि दो कर्मचारी दो दिन पहले पॉजिटिव आए थे. जिसके चलते प्रशासन ने रोपवे का संचालन फिलहाल बंद करा दिया गया है. एसीएमओ डा. उमा रावत ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि रोपवे कर्मचारियों के पॉजिटिव आने की सूचना प्रशासन को दे दी गई है.

मुख्य समाचार

न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

विज्ञापन

Topics

More

    न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

    भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

    Related Articles