उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 1 जून तक बढ़ा, तीरथ सरकार ने बाजार खुलने के समय में किया बदलाव

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम आ रहे हैं, लेकिन संक्रमण को ध्यान में रखते हुए तीरथ सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है.राज्य में कोविड कर्फ्यू एक जून तक बढ़ा दिया गया है.

वहीं अब बाजार खुलने के समय में भी बदलाव किया गया है. अब बाजार सुबह 8 बजे 11 बजे तक खुलेगा. अभी तक यह अवधि सुबह 7 से 10 बजे तक थी. इसके अलावा परचून की दुकानें 28 मई को सुबह आठ से 12 बजे तक खुलेंगी. शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इसकी पुष्टि की है.

सुबोध उनियाल ने कहा कि संक्रमण के मामले कम हुए हैं, लेकिन अब भी जो संख्या है वह कम नहीं है. इसलिए सरकार ने कर्फ्यू को बरकरार रखने का निर्णय किया.

सुबोध उनियाल ने बताया कि व्यापारियों की मांग के अनुरूप मुख्यमंत्री के साथ विमर्श के बाद बाजार खुलने के समय को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है. जिसमें पू्र्व की तरह आवश्यक सेवाओं दूध, मीट-मछली, फल, सब्जी की दुकानें खोली जा सकेंगी.

उन्होंने बताया कि राशन और किराने की दुकान आम जनता के लिए 28 मई को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तक खुलेंगी.इस दौरान आवश्यक वस्तुओं के क्रय हेतु आज जनता को आवाजाही में छूट रहेगी.

वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने तबादला सत्र शून्य घोषित कर दिया है. इस संबंध में सोमवार को आदेश भी जारी किया जा चुका है.

मुख्य समाचार

सीएम धामी के निर्देश पर एफ.डी.ए. की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 63 औषधियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए

उत्तराखंड में बच्चों की सुरक्षा और जनस्वास्थ्य को सर्वाेच्च...

Topics

More

    बिहार में 19% मुस्लिम आबादी, लेकिन कोई नेता नहीं: चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी का बयान

    ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी...

    सीएम धामी ने की खेल विभाग की समीक्षा, दिए ये निर्देश

    सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास...

    Related Articles