Home क्राइम रिंकू शर्मा हत्याकांड: पांचवा आरोपी भी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच करेगी मामले की...

रिंकू शर्मा हत्याकांड: पांचवा आरोपी भी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच

0
फोटो साभार -आजतक

गुरुवार की रात को आउटर दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 25 वर्षीय भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रिंकू की हत्या के मामले की जांच दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. बता दें कि 11 फरवरी की रात जन्‍मदिन की पार्टी में दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि 25 साल के रिंकू की हत्या कर दी गई.

पुलिस ने बताया कि अब तक ताजुद्दीन, जाहिद, मेहताब और दानिश और इस्लाम को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. मारे गए युवक की पहचान रिंकू शर्मा (25) के तौर पर की गई है और वह लैब तकनीशियन के पद पर काम करता था. किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

पुलिस ने कहा कि घटना की सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आरोपी पीड़ित के घर की तरफ लाठियां लेकर जा रहे हैं. रिंकू शर्मा लैब टेक्निशियन के तौर पर कार्यरत था. घटना के बाद से ही इलाके में किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि 10 फरवरी को एक इलाके के कुछ युवक जन्मदिन की पार्टी मनाने एक रेस्त्रां में एकत्र हुए थे. उन्होंने कहा कि पार्टी के दौरान एक रेस्त्रां को बंद किए जाने को लेकर झगड़ा हुआ. यह एक पुरानी कारोबारी मसला था. झगड़ा होने के बाद सभी अपने घरों को लौट गए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version