Home खेल-खिलाड़ी IPL 2020 MI vs CSK: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने मुंबई इंडियंस...

IPL 2020 MI vs CSK: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराया

0

भारत का लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 शनिवार से शुरू हो गया है. देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण इस बार आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जा रहा है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई को 5 विकेट से हराकर अपने अभियान का आगाज किया.

चेन्न्ई से पहले बैटिंग का न्योता पाकर मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए, जिसे चेन्नई ने 4 गेंद बाकी रहते 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. उसके लिए ्अंबाती रायुडू ने 71 और फैफ डु प्लेसिस ने नाबाद 58 रन बनाए. 

मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन सौरभ तिवारी ने बनाए. उनके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 33 रन का योगदान दिया.

चेन्नई के लिए लुंगी नगिडी ने तीन, दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं, पीयूष चावला ने एक विकेट हासिल किया.

दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेंगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई ने पिछले सीजन में चेन्नई को एक रन से हराकर चैंपियन बनी थी, जिसका चेन्नई हर हाल में बदला लेना चाहेगी.

दोनों आईपीएल इतिहास की बेहद सफल टीमें हैं. मुंबई ने जहां अभी तक चार बार खिताब अपने नाम किया है वहीं महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई ने तीन मर्तबा ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.

दोनों प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं
मुंबई इंडियंस:
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन, जसप्रीत बुमराह.

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स: एमएस धोनी (कप्तान), शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डुप्‍लेसिस, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, सेम कुरैन, दीपक चाहर, पीयूष चावला और लुंगी एनगिडी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version