IPL2021: सीएसके ने रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर केकेआर को दी मात, दिखा जडेजा का ‘तूफान’

अबुधाबी|… रविवार को तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल -2021 के बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को अंतिम गेंद पर 2 विकेट से हरा दिया. कोलकाता ने 6 विकेट पर 171 रन बनाए और चेन्नई को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने 8 विकेट खोकर हासिल किया.

इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स टीम एक बार फिर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई. उसके 10 मैचों से 16 अंक हो गए हैं. वहीं, केकेआर को इतने ही मैचों में छठी हार झेलनी पड़ी और वह 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर बरकरार है.

172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी ने चेन्नई को शानदार शुरुआत दी. दोनों ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए और टीम ने पावरप्ले में 52 रन बना दिए. इस साझेदारी को आंद्रे रसेल ने तोड़ा, जब ऋतुराज को पारी के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर मॉर्गन के हाथों कैच कराया. उन्होंने 28 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े. डुप्लेसी अर्धशतक से चूक गए और 43 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 30 गेदों पर 7 चौके लगाए.

डुप्लेसी 102 रन के टीम स्कोर पर पैवेलियन लौटे. अंबाती रायडू भी कुछ खास नहीं कर पाए और 10 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 9 गेंद खेलीं और 1 चौका लगाया. रायडू और मोईन अली ने तीसरे विकेट के लिए 17 रन जोड़े. मोईन अली जमे हुए थे और ऐसा लग रहा था कि वह जीत दिलाकर ही वापस लौटेंगे लेकिन फर्ग्युसन के पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें वेंकटेश अय्यर ने लपक लिया. उन्होंने 28 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छ्क्के की बदौलत 32 रन बनाए.

चेन्नई को अंतिम 3 ओवर में 18 रन की जरूरत थी लेकिन वरुण चक्रवर्ती के ओवर में 2 विकेट गिर गए. पहली ही गेंद पर रैना रन आउट हो गए. उन्होंने 7 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 11 रन बनाए जिसके बाद तीसरी गेंद पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वरुण ने बोल्ड कर दिया. वह मात्र 1 रन बना पाए.

इससे पहले कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाए. केकेआर के लिए राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 45 रन बनाए. उनके अलावा नीतीश राणा ने नाबाद 37 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 26 रन का योगदान दिया. नीतीश और कार्तिक ने छठे विकेट के लिए 41 रन जोड़े. चेन्नई के लिए पेसर शार्दुल ठाकुर और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए जबकि रवींद्र जडेजा को 1 विकेट मिला.

केकेआर की आधी टीम 125 रन तक पैवेलियन लौट चुकी थी जिसके बाद नीतीश राणा और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मिलकर टीम को 165 के पार पहुंचाने में भूमिका निभाई. दोनों ने छठे विकेट के लिए तेजी से रन बनाए और 18 गेंदों पर 41 रन जोड़े. कार्तिक को पारी के अंतिम ओवर में हेजलवुड ने धोनी के हाथों कैच कराया. उन्होंने 11 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का जड़ा. राणा 37 रन बनाकर नाबाद लौटे जिन्होंने 7 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया.

कोलकाता को शुरुआती झटका पहले ही ओवर में ही लगा जब गिल रन आउट हुए. इसके बाद वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े. वेंकटेश को 18 के निजी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच करा दिया.

उन्होंने 15 गेंदों पर 3 चौके लगाए. कप्तान ऑयन मॉर्गन भी कुछ खास नहीं कर सके और 14 गेंदों पर मात्र 8 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बन गए. त्रिपाठी को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड किया, जिन्होंने 33 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. रसेल (20 रन) को शार्दुल ठाकुर ने शिकार बनाया जो टीम के 5वें विकेट के तौर पर पैवेलियन लौटे.

Related Articles

Latest Articles

मतदान के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, मतदान करने जाएं तो मोबाइल घर...

0
जब आप अपना महत्वपूर्ण वोट डालने जाएं तो मोबाइल, कैमरा, ईयरफोन जैसे उपकरणों को घर पर ही छोड़ दें। मतदान केंद्र के अंदर इनका...

उत्तराखंड:मतदाताओं में दिन चढ़ने के साथ उत्साह, लोकतंत्र के महापर्व की तस्वीर

0
आज उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जहाँ 83,37,914 मतदाता 55 प्रत्याशियों का चयन करेंगे। मतदान आयोग ने 75 प्रतिशत...

नैनीताल: मजदूरों की झोपड़ियों में लगी आग, आधा दर्जन झोपड़िया जलकर स्वाहा

0
हल्दूचौड़| गुरूवार को गंगापुर कबडवाल ग्राम पंचायत के भान देव नवाड़ गांव में मजदूरों की झोपड़ियों में आग लग गई. आग से आधा दर्जन...

राशिफल 19-04-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य, पढ़ें मेष से मीन तक का...

0
1. मेष-:आज के दिन पारिवारिक रिश्तों में मजबूती देखने को मिलेगी. जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य भरपूर मिलेगा. विदेश में रह रहे परिजनों से...

19 अप्रैल 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 19 अप्रैल 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में खुले रहेंगे अस्पताल- मेडिकल कॉलेज, आदेश जारी

0
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान के दिन 19 अप्रैल शुक्रवार को उत्तराखंड के सभी राजकीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज...

यौन उत्पीड़न मामले में बृज भूषण सिंह ने किया दिल्ली की अदालत का रुख,...

0
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में यौन उत्पीड़न मामले में आगे...

आतिशी का बड़ा आरोप, रची जा रही सीएम को जान से मारने की साजिश

0
सीएम अरविंद केजरीवाल पर ईडी द्वारा घर का खाना खाकर जानबूझ कर अपनी शुगर बढ़ाने का आरोप लगाने के बाद अब इस मामले में...

डीआरडीओ को मिली बड़ी सफलता, क्रूज ​मिसाइल का किया सफल परीक्षण

0
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने गुरुवार को ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज ​मिसाइल...
अरविन्द केजरीवाल

दिल्ली: कोर्ट में ईडी का दावा- अरविंद केजरीवाल जानबूझ कर जेल में खा रहे...

0
अरविंद केजरीवाल जिन्हें शराब घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद किया गया है, उन्होंने अपने नियमित डॉक्टर से सलाह लेने के लिए...