Home ताजा हलचल दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लॉन्च किया ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम, ऐसे...

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लॉन्च किया ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम, ऐसे मिलेगी यह खास सुविधा

0

चुनावी माहोल के बीच देश की राजधानी दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम की शुरुआत की. दिल्लीवासियों को बीमारियों से दूर करने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई. वहीं, इस योगशाला को सफल बनाने के लिए 400 योगा टीचर्स को इस पहल से जोड़ा गया है, जो कि दिल्ली वालों घर-घर जाकर फ्री योग सिखायेंगे.

दरअसल, दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आज दिल्ली सचिवालय में बताया कि “प्रदेश के सभी अस्पतालों की देश के कोने कोने में तारीफ होती है. हांलाकि अब हमारे योग को लेकर पहचान बने ऐसी शुरुआत हम करने जा रहे हैं. योग क्लासेज जब शुरू होगी, तो लोग कम बीमार होंगे. ऐसे में कई लोग योग सीखना चाहते हैं लेकिन योगा टीचर्स उनको नही मिलते हैं. इस दौरान वहीं मिलते हैं तो उनकी फीस इतनी ज्यादा होती है कि लोग आगे नहीं बढ़ पाते हैं. इसके लिए हमने एक मिस्ड कॉल नंबर और वेबसाइट को शुरू किया है, जिससे लोगों को इस पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. साथ ही अगर 25 लोग एक जगह पर योग करने के तैयार होते हैं तो उनको 9013585858 मिस्ड काल और WWW.dillikiyogshala.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.”

इसके अलावा सीएम ने कहा कि “योग क्लासेस जल्द ही शुरू हो जाएगी. सब दिल्ली वाले स्वस्थ रहें खुश रहें ऐसी मेरी ईश्वर से कामना है.”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version