Home ताजा हलचल मेरी खामोशी को मेरी मजबूरी न समझें-सीएम उद्धव ठाकरे की चेतावनी

मेरी खामोशी को मेरी मजबूरी न समझें-सीएम उद्धव ठाकरे की चेतावनी

0
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

मुंबई| सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर कंगना रनौत के साथ चल रहे विवाद के बीच रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने देश के सामने अपनी बात रखी.

उन्होंने इस मौके पर कहा कि कोरोना को लेकर मुंबई को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा, मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी न समझें.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र ने कई मुसीबतों का सामना किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है, लेकिन ये वक्त उस पर बात करने का नहीं है.

40 मिनट के अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं राजनीतिक साइक्लोन का सामना करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर महाराष्ट्र को दुनिया के सामने बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

पूरी दुनिया को लग रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर आई है. गांवों तक कोरोना पहुंच रहा है. महाराष्ट्र की स्थिति पूरी तरह खराब नहीं है. राज्य को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

सीएम ठाकरे ने कहा कि अभी विधानसभा का सत्र महाराष्ट्र में समाप्त हुआ है. फिलहाल इसके लिए सभी पार्टियों का मैं शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. उन्होंने कहा कि वह कई मुद्दों पर बात करना चाहते हैं लेकिन अभी कोरोना पर आपसे बात करूंगा.

कोरोना को लेकर आपको डरने की जरूरत नहीं है, आप खबरदार रहें, हम जिम्मेदार रहेंगे. जब कुछ जिम्मेदारी हम उठाएंगे और कुछ आप उठाएंगे तभी कोरोना को हराया जा सकेगा.

उन्होंने कहा कि 15 सितंबर से हम एक मुहिम शुरू कर रहे हैं. जो भी अपने महाराष्ट्र से प्यार करता है, वैसे सारे लोग इसमें अपनी जिम्मेदारी निभाएं. महाराष्ट्र हमारा परिवार है, इसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version