न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटके, 7.3 रही तीव्रता

न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, यहां 7.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में केरमाडेक द्वीप समूह था. जानकारी के मुताबिक, भूकंप भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह करीब छह बजकर 11 मिनट पर आया.

बता दें, पिछले महीने भी न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. यहां 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप का केंद्र भी केरमाडेक द्वीप समूह था.

न्यूजीलैंड में भूकंप के झटकों के बाद सुनामी का भी खतरा है. अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली द्वारा सुनामी के खतरे की भविष्यवाणी की गई है. भूकंप के तेज झटकों के बाद न्यूजीलैंड में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अभी तक जान-माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.

जानकारी के मुताबिक, न्यूजीलैंड में जोरदार भूकंप के 20 मिनट बाद दोबारा भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र जमीन के अंद 39 किलोमीटर गहराई में था. बता दें, धरती के अंद टेक्टोनिक प्लेट्स के टकराने से भूकंप के झटके महसूस होते हैं.

दरअसल, धरती के अंद सात टेक्टोनिक प्लेट्स होती हैं. ये प्लेट लगातार घूमती रहती हैं, लेकिन जब ये आपस में टकराती हैं या रगड़ती हैं तो धरती हिलने ही लगती है. इसी कंपन को भूकंप कहा जाता है.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड के खतरनाक पर्यटन स्थलों पर लगेंगे ‘नो सेल्फी जोन’ बोर्ड, हादसों पर लगेगी लगाम

उत्तराखंड सरकार ने पर्यटन एवं आपदा‑प्रबंधन विभाग की सिफारिश...

जापान में भूकंप के तेज झटके, 5.1 रही तीव्रता

जापान में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस...

विज्ञापन

Topics

More

    जापान में भूकंप के तेज झटके, 5.1 रही तीव्रता

    जापान में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस...

    Related Articles