Home ताजा हलचल चुनाव आयोग भी कोरोना के मद्देनजर बड़ी रैलियों पर लगा सकता है...

चुनाव आयोग भी कोरोना के मद्देनजर बड़ी रैलियों पर लगा सकता है प्रतिबंध

0
सांकेतिक फोटो

आज सुबह से निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर हर एंगल से लंबी बैठक करने में जुटा है. चुनाव आयोग के आयुक्त सुशील चंद्रा अपनी टीम के साथ आईसीएमआर, गृह सचिव, स्वास्थ्य सचिव और महामारी विशेषज्ञों से पांच राज्यों में सकुशल चुनाव कराने के लिए बैठक कर लंबी वार्ता कर रहे हैं.

ये बैठकें इस वजह से भी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये चुनाव उस समय करवाने की तैयारी चल रही है जब देश में ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय चुनाव आयोग इन बैठकों के जरिए कोरोना से जुड़ी सारी जानकारी जुटा रहा है जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव कोरोना को फैलाने में सुपर स्प्रेडर न काम न करे.

चुनाव आयोग के साथ आज हुई बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कोरोना के ताजा हालातों के बारे में जहां केंद्रीय चुनाव आयोग को जानकारी दी. उसके साथ ही आईसीएमआर के निदेशक बलराम भार्गव और एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कोरोना के बढ़ते मामलों से जुड़े हुए अन्य पहलुओं पर भी केंद्रीय चुनाव आयोग के साथ चर्चा की.

इसके साथ ही में केंद्रीय चुनाव आयोग ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ मुलाकात कर चुनावों को कैसे शांतिपूर्वक संपन्न करवाना है, उस पर बातचीत की.

इस बैठक के बाद चुनाव आयोग 5 राज्यों की तारीखों का एलान एक-दो दिन में कर सकता है. दूसरी ओर देश में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर कोई भी राजनीतिक दल भी मैदानी रैलियों को लेकर पक्षधर नहीं है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version