Home ताजा हलचल दिल्ली धमाका : एंबेसी का पता लिखा लिफाफा, बॉल-बेयरिंग-मेटल मिला-क्या कनेक्शन...

दिल्ली धमाका : एंबेसी का पता लिखा लिफाफा, बॉल-बेयरिंग-मेटल मिला-क्या कनेक्शन भी आ रहा सामने!

0

शुक्रवार की शाम देश की राजधानी दिल्ली का लुटियन जोन उस वक्त दहल गई जब  शुक्रवार को शाम पांच बजकर पांच मिनट पर  इजरायली दूतावास के करीब एपीजे अब्दुल कलाम रोड और जिंदल हाउस के करीब कम तीव्रता का आईईडी धमाका हुआ.

धमाके की गहराई से जांच के लिए एनआईए की टीम मौके पर पहुंची, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी सघन जांच की जा रही है, बताया जा रहा है कि इस मौके से एक लिफाफा बरामद हुआ है जिस पर इजरायली दूतावास का पता लिखा है वहीं इसके अलावा वहां से कुछ बॉल-बेयरिंग मिले हैं.

बॉल-बेयरिंग का इस्तेमाल बम बनाने में किया गया था, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी जा रही है.

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बताया था  कि अति-सुरक्षित इलाके में हुए धमाके में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं और प्रारंभिक जांच में प्रतीत हुआ है कि किसी ने सनसनी पैदा करने के लिये यह शरारत की.

धमाका उस समय समय हुआ जब वहां से महज डेढ़-दो किलोमीटर दूर गणतंत्र दिवस समारोहों के समापन के तौर पर होने वाला ‘बीटिंग रीट्रीट’ कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैकेंया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद थे.

भारत और इजरायल की कूटनीतिक दोस्ती के 29 साल कल पूरे हुए हैं वहीं गणतंत्र दिवस के बाद  बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी भी 29 तारीख को ही थी, मीडिया रिपोर्टों के हवाले से कहा जा रहा है कि क्या 29 तारीख से इसका कोई कनेक्शन है, हालांकि ऐसा कुछ साफ नहीं है.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version