Home खेल-खिलाड़ी 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने एंडरसन

600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने एंडरसन

0
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन

साउथैम्पटन|…….. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मंगलवार को टेस्ट में 600 विकेट पूरे कर लिए. इसी के साथ वह टेस्ट में इस आंकड़े को छूने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं.

एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में अजहर अली को आउट करके यह जादुई आंकड़ा छुआ.

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहली स्लिप में उनका कैच जैसे ही लपका, सभी खिलाड़ियों ने एंडरसन को घेर लिया.

इसके बाद एंडरसन ने दाहिने हाथ में गेंद लेकर मैदान के चारों ओर सलाम किया. कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों की वजह से मैदान में एक भी दर्शक नहीं था.

अपना 156वां टेस्ट खेल रहे एंडरसन सर्वाधिक विकेट लेने वाले टेस्ट गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए. उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) हैं लेकिन ये तीनों स्पिनर है.

भारत के पूर्व लेग स्पिनर कुंबले ने कहा ,‘‘ एक महान तेज गेंदबाज का बड़ा कारनामा. इस क्लब में आपका स्वागत है.’’

एंडरसन 600 विकेट तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने मुरलीधरन से छह गेंद ज्यादा ली लेकिन उनके 600 विकेट पहले ही हो जाते अगर तीसरे और चौथे दिन पाकिस्तान के चार बल्लेबाजों के कैच नहीं छूटे होते.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version