महिला टी20 चैलेंज: वेलोसिटी का जीत के साथ आगाज, सुपरनोवाज को सात विकेट से हराया

पुणे|…. वेलोसिटी ने शेफाली वर्मा के आक्रामक अर्धशतक के दम पर महिला टी20 चैलेंज में जीत के साथ आगाज किया है. मैच में सुपरनोवाज ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 150 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर बनाया था. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 71 रन की शानदार पारी खेली. जवाब में वेलोसिटी ने लक्ष्य को 18.2 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया.

एक दिन पहले सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से हराया. यह मैच रात 11 बजे खत्म हुआ था. वहीं दूसरा मैच आज दोपहर 3.30 बजे शुरू हो गया. यानी सुपरनोवाज को 16 घंटे के अंतराल पर दूसरा मैच खेलना पड़ा. इससे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी असर पड़ा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलोसिटी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. नाथाकान चंथम सिर्फ एक रन बनाकर तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर का शिकार हुईं. इस बीच शेफाली ने जोरदार हाथ दिखाए. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए यास्तिका भाटिया के साथ 63 रन जोड़े. भाटिया 13 गेंद पर 17 रन बनाकर डॉटिन की गेंद पर आउट हुईं.

इस बीच शेफाली भी 33 गेंद पर 51 रन बनाकर डॉटिन का दूसरा शिकार बनीं. उन्होंने 9 चौका और एक छक्का लगाया. यानी 42 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बनाए.

80 रन 3 विकेट गिरने के बाद कप्तान दीप्ति शर्मा और लॉरा वॉल्वार्ट ने टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 71 रन जोड़े. वॉल्वार्ट 35 गेंद पर 51 बनाकर नाबाद रहीं. 7 चौका और एक छक्का जड़ा. दीप्ति भी 25 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट नहीं हुईं.

2 चौका लगाया. अंतिम लीग मुकाबले में 26 मई को वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स की भिड़ंत होनी है. इसी के आधार पर फाइनल में पहुंचने वाली 2 टीमों पर फैसला होगा. फाइनल 28 मई को होना है.

इससे पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर की 51 गेंदों में 71 रनों की तूफानी पारी से सुपरनोवाज ने 5 विकेट पर 150 रन बनाए. वेलोसिटी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन हरमनप्रीत की बेजोड़ पारी से टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही.

हरमनप्रीत ने पारी में 7 चौके और 3 छक्के जड़े. उन्हें विकेटकीपर तानिया भाटिया (36) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने 18 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद 82 रन की शानदार साझेदारी की. तानिया ने 32 गेंद की पारी में 3 चौके लगाए.

आखिरी ओवरों में सुन लूस ने 14 गेंद में 3 चौकों की मदद से नाबाद 20 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 150 रन तक पहुंचाया. वेलोसिटी के लिए केट क्रॉस ने 24 रन देकर दो जबकि राधा शर्मा और कप्तान दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिए. प्रिया पुनिया (4), डिएंड्रा डॉटिन (6) और हरलीन देओल (7) पिछले मैच के अच्छे फॉर्म को इस मुकाबले में जारी नहीं रख सके.




Related Articles

Latest Articles

पटना जंक्शन के पास होटल में लगी आग, मचा हड़कंप, फंसे लोगों को क्रेन...

0
राजधानी पटना में जंक्शन के ठीक सामने एक बहुमंजिला इमारात आग की चपेट में आ गई. यह एक बड़ा होटल है. गुरुवार की सुबह...

राजस्थान: जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का टोही विमान क्रेश

0
राजस्थान के जैसलमेर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर भारतीय वायुसेना के विमान के क्रैश होने का मामला सामने आया है....

संजय दत्त के बाद तमन्ना भाटिया मुश्किल में, महाराष्ट्र साइबर शाखा ने भेजा...

0
अवैध आईपीएल मैच स्ट्रीमिंग मामले में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के बाद साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम सामने आया है. मामले के संबंध...

झारखंड में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद अलर्ट जारी, इस इलाकों में मुर्गियों...

0
झारखंड पर बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. रांची में एक सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू, जिसे एवियन फ्लू भी कहा जाता...

IPL 2024 DC vs GT: राशिख और कुलदीप की शानदार गेंदबाजी, रोमांचक मैच में...

0
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली है. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली ने आखिरी...

राशिफल 25-04-2024: आज इन राशियों का भाग्य चमकाएंगे विष्णु भगवान

0
मेष- आज का दिन कुछ अजीब पलों को जन्म दे सकता है, जहां लोग ऐसी बातें कह सकते हैं जो बिल्कुल सही नहीं लगेंगी....

25 अप्रैल 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 25 अप्रैल 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

हाथरस से भाजपा सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन, 7 मई को...

0
हाथरस लोकसभा सीट से भाजपा सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन हो गया. सांसद राजवीर को जब अटैक आया तो आनन फानन...

अल्मोड़ा: रानीखेत में अनियंत्रित ट्रक खाई में गिरा, एक की मौत-एक घायल

0
रानीखेत| अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में बुधवार सुबह एक ट्रक अनियंत्रित खाई में जा गिरा. जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में...

कोटक महिंद्रा बैंक को लगा बड़ा झटका, आरबीआई ने नए क्रेडिट कार्ड जारी करने...

0
प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल...