भारतीय वायुसेना की ताकत में और होगा इजाफा, अप्रैल 2021 तक 16 राफेल आएंगे भारत

नई दिल्ली| भारतीय वायुसेना की ताकत में अगले साल यानी अप्रैल 2021 तक और इजाफा होने वाला है. एक ओर जहां इस साल पांच राफेल आने के बाद वायुसेना पहले से और ज्यादा मजबूत हो चुकी है वहीं एक हफ्ते के भीतर 3 और राफेल हरियाणा स्थित अंबाला एयर स्टेशन पर लैंड कर जाएंगे.

इतना ही नहीं अगले साल 2021 के अप्रैल तक भारत के पास कुल 16 राफेल हो जाएंगे. इस साल 29 जुलाई को देश को पांच राफेल मिले. बता दें वायुसेना ने 59 हजार करोड़ रुपये में फ्रांस से 36 राफेल का सौदा किया है.

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार नवंबर के बाद तीन जनवरी में फिर मार्च में तीन और अप्रैल में 7 राफेल लड़ाकू विमान भारत को मिल जाएंगे. ऐसे में अगले साल अप्रैल तक गोल्डन एरो स्क्वाड्रन में18 लड़ाकू विमान हो जाएंगे. बाकी तीन लड़ाकू विमानों को पूर्वी मोर्चे पर चीन का मुकाबला करने के लिए उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार में हाशिमारा एयरबेस पर भेजा जा सकता है.

इन हथियारों से लैस हैं राफेल
सभी लड़ाकू विमान स्कैल्प एयर-टू-ग्राउंड क्रूज मिसाइलों के साथ माइका और मेटर एयर-टू-एयर मिसाइलों से लैस हैं. वहीं भारत ने सफरान से 250 किलोग्राम वारहेड के साथ एयर-टू-ग्राउंड मॉड्यूलर हथियार- हैमर के लिए अनुरोध किया है.
रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि फ्रांस भारत में अधिक राफेल लड़ाकू विमानों की पेशकश करने के लिए तैयार है, वहीं सफरान का भारत में स्नेक एम 88 इंजन बनाने का प्रस्ताव अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जाने के चार साल पहले से है.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles