Home उत्‍तराखंड चुनाव पर बोले पूर्व सीएम हरीश रावत,कहा-सीएम का चेहरा घोषित करने से...

चुनाव पर बोले पूर्व सीएम हरीश रावत,कहा-सीएम का चेहरा घोषित करने से मिलेगा फायदा

0
पूर्व सीएम हरीश रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा एक रणनीति के तहत सभी चुनावों में मोदी बनाम स्थानीय का फॉर्मूला अपना रही है। इसका लाभ भाजपा को मिल रहा है। भाजपा की इस रणनीति के खिलाफ कांग्रेस में चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री का चेहरा स्पष्ट करने का उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि इससे कई समस्याएं दूर होंगी।

उन्होंने चौबटिया रानीखेत के उद्यान निदेशालय को पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की बड़ी धरोहर बताते हुए, इसे देहरादून शिफ्ट करने का पुरजोर विरोध किया।

कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस उद्यान व कृषि विभाग के एकीकरण के निर्णय को भी खारिज करेगी। रावत के रानीखेत आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पूर्व सीएम ने कांग्रेस के दिवंगत नेता स्व. एडवोकेट सुंदर लाल के मजखाली स्थित आवास पर जाकर उनके परिजनों को भी सांत्वना दी।

निजी कार्यक्रम के तहत रानीखेत पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत का विधायक करन माहरा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version