Home खेल-खिलाड़ी बैंकॉक एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारत के पूर्व बॉक्सर डिंको...

बैंकॉक एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारत के पूर्व बॉक्सर डिंको सिंह का निधन

0
डिंको सिंह

बैंकॉक एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारत के पूर्व बैंटमवेट बॉक्सर डिंको सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. डिंको सिंह लंबे समय से बीमार थे. उनका 2017 से लिवर कैंसर का उपचार चल रहा था.

पिछले साल यह दिग्गज मुक्केबाज कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था. हालांकि 41 वर्षीय डिंको सिंह कोविड-19 से जंग जीतने में सफल रहे थे. साल 2020 में डिंको को दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (ILBS) में रेडिएशन थेरेपी दी गई थी. इसके बाद वह इंफाल लौट गए थे.

डिंको सिंह को साल 1998 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्हें साल 2013 में पदमश्री अवॉर्ड दिया गया था. खेल मंत्री किरन रिजिजू सहित कई खिलाड़ियों ने डिंको सिंह को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है.

बॉक्सिंग से संन्यास लेने के बाद नेवी में कार्यरत डिंको सिंह ने कोचिंग में भी अपना योगदान दिया था. डिंको सिंह 6 आर वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरीकॉक और अनुभवी एल सरिता देवी के प्रेरणास्रोत रहे हैं.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version