Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड: केदारनाथ आपदा में लापता लोगों की खोज को चले सर्च अभियान...

उत्तराखंड: केदारनाथ आपदा में लापता लोगों की खोज को चले सर्च अभियान में मिले चार नर कंकाल

0

केदारनाथ आपदा में लापता हुए लोगों के कंकालों की खोजबीन के लिए चल रहे सर्च अभियान के पांचवें दिन रविवार सुबह टीम को चार नर कंकाल मिले हैं.

ये नर कंकाल रामबाड़ा के ऊपरी तरफ खोजबीन के दौरान पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नर कंकालों का डीएनए सैंपल लेने के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. 

बता दें की बीते 16 सितंबर को चार दिवसीय सर्च अभियान शुरू किया गया था. पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में 10 टीमों को केदारनाथ से जुड़े अलग-अलग ट्रेकिंग रूट पर भेजा गया था. 

चार दिन तक टीम को एक भी नर कंकाल नहीं मिला था. इसलिए नौ टीमें बीते शनिवार को वापस आ गई थीं. जबकि एक टीम का अभियान रविवार तक बढ़ा दिया गया था. आज सुबह इस टीम को चार नर कंकाल मिले हैं. 

बता दें कि 16/17 जून 2013 की केदारनाथ आपदा में हजारों लोग मारे गए थे. रेस्क्यू दलों द्वारा चार हजार से अधिक शव बरामद किए गए थे, लेकिन कई लोगों का पता नहीं चल पाया है.

नर कंकालों की खोजबीन के लिए बीते छह वर्षों में शासन द्वारा कई सर्च अभियान चलाए जा चुके हैं, जिसमें 600 से अधिक कंकाल मिले थे.

टीम में रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी गढ़वाल से सात उप निरीक्षक व 20 आरक्षी के साथ एसडीआरएफ के तीन उप निरीक्षक, एक मुख्य आरक्षी और 19 आरक्षी शामिल थे. साथ ही रुद्रप्रयाग जिले से 10 फार्मेसिस्ट भी टीम में थी.

प्रत्येक टीम में उप निरीक्षक समेत पुलिस व एसडीआरएफ के दो-दो आरक्षी और एक फार्मेसिस्ट को रखा गया था. टीमों को रात्रि प्रवास की सामग्री, स्लीपिंग बैग समेत सुरक्षा उपकरण और वीडियोग्राफी के लिए कैमरे भी उपलब्ध कराए गए थे. 

साभार-अमर उजाला

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version