एक अगस्त से बैंक-एटीएम के बदल जाएंगे नियम,जाने क्या फर्क पड़ेगा आप पर

केंद्र सरकार एक बार फिर बैंक और एटीएम में नई व्यवस्था लागू करने जा रही है. इन नए बदलाव को आप भी जान लीजिए. एक अगस्त से देशभर में कई बदलाव होने वाले हैं. इनका सीधा असर आपकी जेब और जिंदगी पर पड़ेगा. इसलिए जरूरी है कि इन बदलावों की जानकारी पहले ही अपने पास रखें.

1 अगस्त से बैंक से होने वाले लेन-देन रविवार और छुट्टियों के दिन भी हो सकेंगे. इसके अलावा अब एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको ज्यादा शुल्क चुकाना होगा. आज से एटीएम की इंटरचेंज फीस 15 रुपए से बढ़ाकर 17 रुपए हो जाएगी. जबकि नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर भी शुल्क 5 रुपए से बढ़ाकर 6 रुपए हो जाएगा.

बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए जगह-जगह एटीएम लगाते हैं. दूसरे बैंकों के ग्राहक भी इन मशीनों से पैसे निकालते या ट्रांसफर करते हैं. हर बैंक ने नि:शुल्क ट्रांजैक्शन की सीमा तय की हुई है. उससे ज्यादा लेनदेन करने पर ग्राहकों से फीस ली जाती है.

इसी को इंटरचेंज फीस कहते हैं. दूसरी ओर बैंक से होने वाले लेन-देन रविवार और छुट्टियों के दिन भी हो सकेंगे. आरबीआई ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस सिस्टम को सातों दिन चालू रखने का फैसला किया है. यानी अब आपको अपनी सैलरी या पेंशन के लिए शनिवार और रविवार यानी वीकेंड के गुजरने का इंतजार नहीं करना होगा.

मुख्य समाचार

चेन्नई विश्वविद्यालय की प्रोफेसर को ऑपरेशन सिंधूर की आलोचना करने पर निलंबित किया गया

तमिलनाडु के चेन्नई स्थित एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड...

राजौरी में फिर दहशत: गोले बरसे, घर तबाह, नवविवाहितों के सपने चकनाचूर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार रात हुई भीषण...

विज्ञापन

Topics

More

    राजौरी में फिर दहशत: गोले बरसे, घर तबाह, नवविवाहितों के सपने चकनाचूर

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार रात हुई भीषण...

    Related Articles