ओवैसी पर हमले के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, तत्काल प्रभाव से जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की

गृह मंत्रालय ने ओवैसी की सुरक्षा की समीक्षा की और उनको जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की. सरकार की ओर से यह फैसला ओवैसी के सुरक्षा हालात को देखते हुए किया गया. सीआरपीएफ की ओर से सुनिश्चित की जाएगी ओवैसी की सुरक्षा.

न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक ओवैसी पर हमले के बाद गृह मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. जानकारी के मुताबिक अब ओवैसी की सुरक्षा सीआरपीएफ के जवान भी करेंगे.

दरअसल, गुरुवार शाम असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि मेरठ से लौटते वक्त उनकी गाड़ी पर 4 राउंड फायरिंग की गई है. ओवैसी ने बताया कि उन पर मेरठ से लौटते वक्त फायरिंग की गई. वह बोले कि सबको पता था कि हम मेरठ से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.

हर कोई जानता है कि टोल प्लाजा के पास गाड़ी धीमी हो जाती है और इसी दौरान हमलावर ने मुझे निशाना बनाते हुए गोलीबारी की. जब हमलावरों ने गोलीबारी की तो हमारे ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और तुरंत गाड़ी भगा ली. इन लोगों पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए इन्होंने मेरी जान लेने की कोशिश की है.





मुख्य समाचार

नक्सलियों के गढ़ में बड़ी जीत: करेकुट्टा में फहराया तिरंगा

​छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के करेकुट्टा गांव...

विज्ञापन

Topics

More

    नक्सलियों के गढ़ में बड़ी जीत: करेकुट्टा में फहराया तिरंगा

    ​छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के करेकुट्टा गांव...

    आतंक के बीच बड़ा फैसला: पूर्व R&AW चीफ आलोक जोशी बने NSAB के नए अध्यक्ष

    ​भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का...

    Related Articles