Home ताजा हलचल हार्दिक पटेल को लेकर उभरने लगे विरोध के स्वर, गुजरात के नए...

हार्दिक पटेल को लेकर उभरने लगे विरोध के स्वर, गुजरात के नए अध्यक्ष की मांग को लेकर राहुल से मिले कई नेता

0
राहुल गांधी और हार्दिक पटेल

अभी कुछ पहले पंजाब में कांग्रेस के हालात ठीक हुए, लेकिन अब गुजरात में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. यहां कांग्रेस ईकाई के अध्यक्ष हार्दिक पटेल को लेकर विरोध के स्वर उभरने लगे हैं.

खबर है कि नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग को लेकर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इन नेताओं ने इच्छा जताई है कि पार्टी को ‘अनुभवी’ अध्यक्ष मिले.

फिलहाल, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका हार्दिक पटेल निभा रहे हैं. फरवरी में निकाय चुनाव में पार्टी के कमजोर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के गुजरात ईकाई अध्यक्ष अमित चावड़ा और गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी ने इस्तीफा दे दिया था.

कहा जा रहा है कि पार्टी के कई नेता हार्दिक पटेल को अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि गुजरात में 2022 के अंत में विधानसभा चुनाव आयोजित हो सकते हैं.

एक अंग्रेजी अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को गुजरात के 23 नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान AICC के गुजरात प्रभारी बनाए गए रघु शर्मा भी मौजूद रहे. दोनों नेताओं ने पहले गुजरात कांग्रेस के सदस्यों से एक साथ और फिर अलग-अलग भी मुलाकात की.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अध्यक्ष पद के लिए कई नामों के सुझाव दिए गए. इनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल, भारतसिंह सोलंकी और जगदीश ठाकुर का नाम शामिल है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि कई नेताओं ने विपक्ष के नेता के लिए वीरजी थुमार और पंजाभाई वंश के नामों का भी जिक्र किया.

रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी हाईकमान ने संकेत दिए हैं कि राज्य में अध्यक्ष पद के लिए बड़ी घोषणा दिवाली के आसपास की जाएगी. सूत्रों का कहना है कि ज्यादातर नेताओं का मानना है कि पार्टी का नेतृत्व ‘अनुभवी’ व्यक्ति की तरफ से किया जाना चाहिए, जो सभी को साथ लेकर चले और स्थानीय पार्टियों के साथ गठबंधन करे. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इशारों-इशारों में पटेल को अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध किया है.

कांग्रेस ने 2018 में भारतसिंह सोलंकी को हटाकर चावड़ा को कांग्रेस के गुजरात ईकाई अध्यक्ष बनाया गया था. हालांकि, लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस गुजरात में एक भी सीट नहीं जीत सकी. जुलाई 2020 में पटेल के कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था.

साभार-न्यूज़ 18

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version