बयान पर चुटकी: डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा देवभूमि को बनाएंगे स्विट्जरलैंड, हरीश रावत ने कसा तंज

दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रदेश के विकास को लेकर कई बातें कहीं. जहां उन्होंने विकास को लेकर अपनी आगामी योजना बताई और इसके साथ राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर उत्तराखंड को स्विट्जरलैंड की तर्ज पर विकसित करने की बात भी कही.

सिसोदिया के स्विट्जरलैंड वाले बयान की जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को हुई तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि राज्य सरकार के मंत्री सतपाल महाराज भी उत्तराखंड को कई बार स्विट्जरलैंड बनाने की बात कह चुके हैं.

हो सकता है मनीष सिसोदिया को भी ये आइडिया कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से ही मिला हो. इससे पहले आम आदमी पार्टी देवभूमि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग नगरी बनाने की बात कह चुकी है. उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि वह राज्य की कौन सी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.

आम आदमी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कर्नल कोठियाल की सीट का एलान कर दिया. अपने दौरे के दूसरे दिन उत्तरकाशी पहुंचे मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह उत्तराखंड व विशेष कर गंगोत्री विधान सभा सीट के लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं.

सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने तय किया है कि गंगोत्री विधान सभा सीट से कर्नल अजय कोठियाल आप प्रत्याशी होंगे.कोठियाल उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश की राजनीति में एक मानक स्थापित करेंगे. उन्होंने कहा कि गंगोत्री सीट का इतिहास है, जो विधायक यहां से जीतता है उसकी ही सरकार बनती है. उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने प्रेस वार्ता के बाद उत्तरकाशी में रोड शो भी निकाला .

मनीष सिसोदिया ने भाजपा और कांग्रेस पर बोला हमला

उत्तरकाशी में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में उत्तराखंड का विकास नहीं हुआ है.

आज भी राज्य में हेल्थ सुविधाओं की कमी होने वजह से लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती है. डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने लोगों को ठगा है.

लोग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. लोग विकल्प का इंतजार कर रहे हैं. यहां के लोगों के पास विकल्प नहीं था. अब यहां के लोगों के पास आप का विकल्प है.

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे थे. अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने प्रदेश के व्यापारियों से संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. आज वह दूसरे दिन उत्तरकाशी पहुंचे थे. ‌

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

अप्रैल में GST कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹2.37 लाख करोड़ के पार

भारत सरकार ने अप्रैल 2025 में वस्तु एवं सेवा...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    NEET-UG पेपर लीक का शक! 1,500 से ज्यादा फर्जी दावे, Telegram और Instagram पर NTA की नजर

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 परीक्षा से...

    Related Articles