Home ताजा हलचल हरियाणा के 17 जिलों में इंटरनेट और एसएमएस सर्विस पर लगी पाबंदी...

हरियाणा के 17 जिलों में इंटरनेट और एसएमएस सर्विस पर लगी पाबंदी बढ़ी

0
सांकेतिक फोटो

चंडीगढ़| हरियाणा के सत्रह जिलों में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सर्विस पर लागू पाबंदी बढ़ा दी गई है. शनिवार को गृह सचिव ने प्रदेश के सत्रह जिलों में इंटरनेट और एसएमएस सेवा को 31 जनवरी की शाम पांच बजे तक के लिए बढ़ाने का आदेश दिया है.

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के तांडव के बाद हरियाणा के सत्रह जिलों में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस पर बैन लगा दिया गया था.

जिन जिलों में यह पाबंदी लागू है उनके नाम- अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, दादरी, रेवाड़ी, फतेहाबाद, सोनीपत, झज्जर, पलवल और सिरसा हैं. अभी तक इन जिलों में 29 जनवरी से 30 जनवरी की शाम पांच बजे तक इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर अस्थायी निलंबन के आदेश जारी किए गए थे.

बता दें कि मंगलवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किला और दिल्ली में कई जगहों पर हिंसा और उपद्रव हुआ था. किसानों के रूप में आए हुड़दंगियों के मचाए उत्पात में दिल्ली पुलिस के लगभग 300 कर्मी जख्मी हुए हैं. साथ ही बड़े पैमाने पर सरकारी संपत्ति का भी नुकसान हुआ है.

घटना वाले दिन देर शाम दिल्ली से सटे हरियाणा के तीन जिलों- झज्जर, सोनीपत और पलवल में सबसे पहले मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं ूबाधित करने का आदेश जारी किया गया था. बाद में शुक्रवार को राज्य के 14 अन्य जिलों में भी ऐसी ही पाबंदी लगा दी गई थी. यह पाबंदी इसलिए लगाई गई है ताकि किसानों के आंदोलन और ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा से जुड़ी अफवाहों पर विराम लगाया जा सके.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version