Home उत्‍तराखंड केदारनाथ हेलीसेवा को मिली हरी झंडी, किराया भी हुआ तय

केदारनाथ हेलीसेवा को मिली हरी झंडी, किराया भी हुआ तय

0
केदारनाथ

केदारनाथ व गोविंदघाट को हेलीसेवा इसी सप्ताह शुरू होने की उम्मीद है. नागरिक उड्डयन विभाग ने सेवाओं के लिए कोविड एसओपी तैयार कर ली है.

कोरोना के चलते इस वर्ष केदारनाथ के लिए हेलीसेवा प्रारंभ नहीं हो पाई थी. जबकि विभाग ऑपरेटर और किराया फरवरी में ही फाइनल कर चुका है.

अब धाम के कपाट बंद होने से पूर्व विभाग करीब एक महीने हेलीसेवा संचालित करने की तैयारी कर रहा है.

उकाडा के सीईओ आशीष चौहान के मुताबिक चयनित कंपनियां सेवाएं देने को तैयार हैं. विभाग ने कोविड मानकों के अनुसार एसओपी भी तैयार कर ली है.

इसी सप्ताह सेवा प्रारंभ होने की उम्मीद है. चौहान ने बताया कि यात्रा के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की शर्त को हटा दिया गया है. इस तरह यात्री अब आसानी से केदारधाम के दर्शन कर सकेंगे. एसओपी एक दो दिन में जारी होने की उम्मीद है.

किराया (प्रति यात्री रुपये में)
गुप्तकाशी से 3875
फाटा से 2360
सिरसी से 2340

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version