Home ताजा हलचल आतंकी संगठन हिज़बुल ने नेताओं को दी खुलेआम धमकी- राजनीति से...

आतंकी संगठन हिज़बुल ने नेताओं को दी खुलेआम धमकी- राजनीति से दूर रहो वरना…

0
आतंकी सैयद सलाहुद्दीन-फाइल फोटो

श्रीनगर| आतंकी संगठन हिज़बुल मुजाहिद्दीन ने जम्मू-कश्मीर के नेताओं को खुलेआम धमकी दी है. आतंकियो ने चिट्ठी लिख कर नेताओं से कहा है कि वो सियासत से दूर रहें वरना इसके गंभीर नतीजे होंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये चिट्ठी हिज़बुल मुजाहिद्दीन के लेटर पैड पर उर्दू में लिखा गया है. शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रमण भल्ला को उनके पार्टी मुख्यालय में ये चिट्ठी मिली. भल्ला ने इस धमकी की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवा दी है.

पीर मीठा पुलिस स्टेशन के SHO अनायत अली ने बताया कि ये चिट्ठी जम्मू और कश्मीर के कांग्रेस उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री, रमन भल्ला को लिखी गई है. ये चिट्ठी शनिवार दोपहर बाद शहीदी चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में मिली.

अली के मुताबिक इस चिट्ठी में कांग्रेस, बीजेपी और दूसरी पार्टियों के नेताओं के भी नाम लिखे थे. कहा जा रहा है कि हिज़बुल मुजाहिद्दीन ने नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है.

चिट्ठी में लिखा गया है, ‘अगर आप सियासी गतिविधियां छोड़ देंगे तो हम आपको माफ करने की कोशिश करेंगे. हम किसी को बिना बताए नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, इसलिए हम आपको चेतावनी दे रहे हैं.

अगर नहीं माने तो अंजाम बेहद बुरा होगा.’ धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि पत्र में कई बड़े नेताओं शामिल हो सकते हैं.

बता दें कि पिछले हफ्ते सेना ने कहा था कि हिजबुल मुजाहिद्दीन उत्तरी कश्मीर में फिर से पांव पसारने का प्रयास कर रहा है. पिछले दिनों बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन हिजबुल के तीन आतंकियों को मार गिराया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version