मेष राशि- सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम, संतान का साथ होगा. व्यापार बहुत अच्छा. हरी वस्तु का दान करें.
वृषभ राशि- चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा. मन अप्रसन्न रहेगा. हालांकि कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं दिख रही है. रौब-रूआब बना रहेगा. प्रेम, संतान का साथ होगा. व्यापार भी अच्छा होगा. सूर्य को जल दें.
मिथुन राशि- आय के नवीन स्तोत्र बनेंगे. पुराने स्तोत्र से भी पैसे आएंगे. स्वास्थ्य में सुधार. प्रेम, संतान का साथ. व्यापार बहुत अच्छा. हरी वस्तु पास रखें.
कर्क राशि- शासन सत्ता पक्ष का सहयोग होगा. पैतृक संपत्ति में बढ़ोतरी होगी. कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा रहेगा. लाल वस्तु पास रखें.
सिंह राशि- भाग्य साथ देगा. रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे. रुकावटें कार्य की दूर होंगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम, संतान का साथ होगा. व्यापार भी अच्छा होगा. मान-प्रतिष्ठा पर ध्यान दें. पीली वस्तु पास रखें.
कन्या राशि- परेशानियों का समय है. कोई रिस्क न लें. स्वास्थ्य में थोड़ी सी प्रॅाब्लम दिख रही है. चोट-चपेट लग सकती है. वाहन धीरे चलाएं. प्रेम, संतान ठीक है. व्यापार भी ठीक है. लाल वस्तु का दान करें.
तुला राशि- जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. आनंददायक जीवन गुजारेंगे. स्वास्थ्य में सुधार. प्रेम, संतान का साथ. व्यापार बहुत अच्छा. बजरंगबली को प्रणाम करें.
वृश्चिक राशि- शत्रुओं पर दबदबा आपका कायम रहेगा. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी. व्यापार अच्छा. पीली वस्तु पास रखें.
धनु राशि- भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है, लेकिन गृह कल भी संभव है. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम, संतान मध्यम है. व्यापार अच्छा है. लाल वस्तु पास रखें.
मकर राशि- मकर राशि की स्थिति अच्छी कही जाएगी. मां का साथ होगा. भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का समय है. थोड़ा सा घरेलू सुख बाधित दिख रहा है. बाकी स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार अच्छा है. काली जी को प्रणाम करते रहें.
कुंभ राशि- व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी. अपनों का साथ होगा. पराक्रम रंग लाएगा. स्वास्थ्य में सुधार. प्रेम, संतान का साथ. व्यापार बहुत अच्छा. हरी वस्तु पास रखें.
मीन राशि- धन आगमन होगा. कुटुंब में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम, संतान का साथ होगा. व्यापार भी अच्छा रहेगा. काली जी को प्रणाम करना आपके लिए शुभ होगा.