Home क्रिकेट आईसीसी ने जारी की रैंकिंग: वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान से भी पिछड़ी...

आईसीसी ने जारी की रैंकिंग: वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान से भी पिछड़ी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड ने मारी बाजी

0
Uttarakhand News Updates
टीम इंडिया

टीम इंडिया को आज एक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा झटका लगा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से जारी की गई वनडे रैंकिंग में भारत-पाकिस्तान से भी पिछड़ गया है. इससे क्रिकेट प्रशंसकों को भी निराशा हुई है. पिछले दिनों राजधानी दिल्ली और कटक में खेले गए दोनों टी-20 मैचों में साउथ अफ्रीका टीम इंडिया को बुरी तरह हरा दिया.

अब आईसीसी रैंकिंग में भारत 5वें नंबर पर खिसक गया है. आईसीसी की ओर से जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम को लगातार शानदार खेल का फायदा मिला है. हालिया वेस्टइंडीज सीरीज में जीत के साथ ही भारत को पीछे करते हुए पाक टीम ने रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल कर लिया.

भारतीय टीम ने पिछले लंबे समय से कोई वनडे मैच नहीं खेला है और टीम इंडिया इस वक्त पांचवें स्थान पर है. रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर है. दूसरे नंबर पर विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम है और तीसरा स्थान आस्ट्रेलिया को हासिल है.

चौथे नंबर पर अब पाकिस्तान की कब्जा है और भारत का पांचवा स्थान है. बता दें कि कीवी टीम के पास 125 रेटिंग अंक हैं, इंग्लैंड के पास 124 अंक हैं जबकि कंगारू टीम के पास 107 अंक हैं.

वहीं, आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा वनडे टीम रैंकिंग में 106 अंकों के साथ पाकिस्तान की टीम चौथे स्थान भारतीय टीम 105 अंको के साथ पांचवें नंबर पर है. इसके साथ ही छठे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है जबकि सातवें पायदान पर बांग्लादेश की टीम है. आठवें स्थान पर श्रीलंका और नौवें पर वेस्टइंडीज है तो वहीं, अफगानिस्तान की टीम 10वें स्थान पर है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version