देश में ओमिक्रॉन का खतरा बरकरार, अब तक 26 मामले-जानें खास बातें

भारत ने कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 26 मामलों की सूचना दी है. इन सभी मरीजों में से किसी ने भी गंभीर लक्षणों की सूचना नहीं दी है. यह जानकारी सरकार ने शुक्रवार को दी. हालांकि इस वेरिएंट को लेकर दुनिया भर में सरकारें अलर्ट हैं.

भारत में भी कई प्रकार के प्रबंध किए गए हैं. कुछ राज्‍यों में इसके मरीजों पर निगरानी रखी जा रही है. वहीं देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर सभी यात्रियों का कोविड टेस्‍ट अनिवार्य कर दिया गया है.

स्वास्थ्य के लिए नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि ओमिक्रॉन का दुनिया पर असर परेशान करने वाला है. अब हम एक जोखिम भरे और अस्‍वीकार्य स्‍तर पर काम कर रहे हैं. हमें याद रखना होगा कि टीके और मास्‍क दोनों महत्‍वपूर्ण हैं.

सरकार ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के लिए उपचार प्रोटोकॉल उसी प्रकार रहेगा. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, चिकित्सकीय रूप से, ओमिक्रॉन अभी तक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर बोझ नहीं डाल रहा है, लेकिन सतर्कता बनाए रखनी होगी.

महामारी पर संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सरकार ने कहा कि भारत में ओमिक्रॉन स्वरूप के अब तक 25 मामले सामने आ चुके हैं. राजस्थान में नौ, गुजरात में तीन, महाराष्ट्र में 10, कर्नाटक में दो और दिल्ली में एक व्यक्ति में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

इस घोषणा के बाद महाराष्‍ट्र में एक और मरीज मिल जाने से यह संख्‍या 26 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ‘अब तक ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित मरीजों में मुख्य रूप से हल्के लक्षण देखे गए हैं.’

सरकार के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यह रेखांकित किया है कि टीकाकरण दर में वृद्धि के साथ विश्व स्तर पर लोक स्वास्थ्य और सामाजिक उपायों का अनुपालन कम हो रहा है.

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सरकार को अभी तक कोविड​​-19 के खिलाफ बच्चों को टीका देने के लिए टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) से कोई सिफारिश नहीं मिली है.

देश में 86.2 प्रतिशत वयस्कों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिल चुकी है, 53.5 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं. देश के 19 जिलों में कोविड-19 की साप्ताहिक संक्रमण दर पांच से 10 प्रतिशत के बीच है जबकि तीन राज्यों के आठ जिलों में यह दर 10 प्रतिशत से अधिक है.

ये हैं पांच अहम बातें

1. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया है कि देश में अब तक ओमिक्रॉन के 25 मामलों का पता चला है. ओमिक्रॉन के मामले, पाए गए कुल वेरिएंट्स के 0.04 प्रतिशत से भी कम हैं.

2. इस घोषणा के कुछ समय बाद ही महाराष्‍ट्र के धारावी इलाके में एक और ओमिक्रॉन मामले की पुष्टि महाराष्‍ट्र सरकार ने कर दी. यह मरीज 49 वर्ष का है जो 4 दिसंबर को तंजानिया से लौटा था. सरकार ने बताया कि उस व्‍यक्ति ने कोई भी वैक्‍सीन नहीं लिया था, लेकिन उसे कोई लक्षण नहीं थे.

3. लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक 59 देशों ने ओमिक्रॉन मामलों की सूचना दी है. भारत में 1 दिसंबर से 93 इंटरनेशनल यात्रियों में कोविड -19 टेस्‍ट पॉजीटिव आया है. इनमें से 83 उन देशों से है जिन्‍हें ओमिक्रॉन ब्रेकआउट श्रेणी में रखा गया है, जबकि अन्‍य उन देशों से हैं जो कि जोखिम श्रेणी में हैं.

4. 24 नवंबर तक केवल दो देशों ने ओमिक्रॉन के मामले दर्ज किए थे. अब 59 देशों में ओमिक्रॉन के मामले दर्ज हुए हैं. इन 59 देशों ने 2,936 ओमिक्रॉन मामलों की सूचना दी है. इसके अलावा 78,054 संभावित मामलों का भी पता लगाया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि इन सभी का जीनोम सीक्‍वेंसिंग किया जा रहा है.

5. सरकार ने मास्‍क के उपयोग और सुरक्षा नियमों में गिरावट पर चेतावनी दी है. डब्ल्यूएचओ भी मास्क के उपयोग में गिरावट पर चेतावनी दे रहा है.

Related Articles

Latest Articles

दिल्ली में 31 मार्च को महारैली, राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

0
31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की भारतीय गठबंधन के साथ महारैली होगी, जिसमें विपक्ष अपनी ताकत का प्रदर्शन...

सीएम धामी पुरोला में, प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में निकाला रोड...

0
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में पुरोला में रोड शो...

महागठबंधन की सीटों का ऐलान हुआ, देखिये पूरी सूची

0
तीन दिनों तक नई दिल्ली में मंथन के बाद आखिर महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा कर दी गई. इसके तहत बिहार में राजद...

AAP का ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान आज से शुरू, पत्नी सुनीता ने जारी किया...

0
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल एक बार फिर मीडिया के सामने आई हैं, जबकि उनके पति के गिरफ्तारी के खिलाफ अभियान चल रहा...

1991 में अल्मोड़ा से चुनाव हारने की कसक,नहीं तो केंद्र में मंत्री बनता- हरीश...

0
लोकसभा सीट अल्मोड़ा से तीन बार सांसद रहे हरीश रावत को आज भी 1991 के चुनाव में मिली हार की कसक है। यदि...

आयकर विभाग ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को भेजा नोटिस, 1700 करोड़ रुपए...

0
आयकर विभाग ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को नोटिस भेजा है. इस नोटिस में पार्टी से 1700 करोड़ रुपए मांगे गए हैं. सूत्रों...

मुख्तार अंसारी की मौत की होगी जांच, डीएम ने दिए आदेश-तीन सदस्यीय कमेटी का...

0
मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में बांदा के डीएम ने जांच का आदेश दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीएम के आदेश के...

मध्यप्रदेश: कांग्रेस को फिर एक झटका, दमोह और कटनी के डेढ़ सौ नेताओं ने...

0
लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा कांग्रेस संगठन को एक बाद एक झटके पर झटके दे रही है। इस शुक्रवार को दमोह और कटनी के...

वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे सहित 600 वकीलों ने सीजीआई को लिखा पत्र, जानिए क्या...

0
सीनियर वकील हरीश साल्वे सहित देश के 600 से ज्यादा वकीलों ने सीजीआई डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर न्यायपालिका पर सवाल उठाने को लेकर...

Good Friday 2024: क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे, जानिए भगवान यीशु की बलिदान...

0
गुड फ्राइडे ईसाई समुदाय के खास पर्वो में से एक है. इसे भगवान यीशु के शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है. गुड...