IPL 2021-CSK Vs SRH: चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

शारजाह| दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को गुरुवार को 6 विकेट से हरा दिया. शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ ही चेन्नई ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली.

चेन्नई ने अपने गेंदबाजों के दम पर हैदराबाद को 7 विकेट पर 134 रन पर रोक लिया. इसके बाद 2 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. धोनी ने सिद्धार्थ कौल की गेंद पर विजयी छक्का जड़ा. चेन्नई टीम इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई ने 11 मैचों में 9वीं जीत दर्ज की और उसके अब 18 अंक हो गए हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के 11 मैचों से 16 अंक हैं. वहीं, केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम हैदराबाद को 11 मैचों में 9वीं हार झेलनी पड़ी और वह 8 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है.

135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई को ऋतुराज गायकवाड़ (45) और फाफ डुप्लेसी (41) ने बेहतरीन शुरुआत दी. दोनों ने बेहतरीन शॉट लगाए और 75 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की. इस साझेदारी को जेसन होल्डर ने तोड़ा और पारी के 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर ऋतुराज को विलियमसन के हाथों कैच कराया.

गायकवाड़ ने 38 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. फिर मोईन अली ने डुप्लेसी के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 28 रन जोड़े. अली (17 गेंदों पर 17 रन) को राशिद खान ने बोल्ड किया.

इससे पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. हैदराबाद टीम को शुरुआती झटका जेसन रॉय के रूप में लगा जो मात्र 2 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार हो गए. साहा ने रॉय के साथ 23 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन उन्हें ड्वेन ब्रावो ने पारी के 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर पैवेलियन की राह दिखा दी.

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे युवा प्रियम गर्ग (10 गेंद पर 7 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके और ब्रावो की गेंद पर विकेट के पीछे धोनी को कैच थमा बैठे. साहा को रवींद्र जडेजा ने पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी के हाथों कैच कराया और वह अर्धशतक से 6 रन से चूक गए. साहा ने 46 गेंदों पर 1 चौका और 2 छक्के लगाते हुए 44 रन बनाए.

अभिषेक शर्मा ने पारी के 17वें ओवर में जोश हेजलवुड पर शानदार छक्का जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर उन्हें फाफ डुप्लेसी ने कैच कर लिया. अभिषेक ने 13 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका और 1 ही छक्का लगाया. इसी ओवर की 5वीं गेंद पर अब्दुल समद (18) को भी पैवेलियन लौटना पड़ा जब मोईन अली ने उनका शानदार कैच लपका. समद ने 14 गेंदों पर 1 चौका और 1 ही छक्का जड़ा. ऑलराउंडर जेसन होल्डर (5) को शार्दुल ठाकुर ने पैवेलियन भेजा. वहीं, राशिद खान 13 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Related Articles

Latest Articles

योगी सरकार का बड़ा फैसला! मैरिज सर्टिफिकेट बनवाते समय देना होगा दहेज का पूरा...

0
यूपी की योगी सरकार ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है. नए फैसले के अनुसार यूपी में अब मैरिज सर्टिफिकेट बनवाते समय...

अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें अधिकारी, चारधाम यात्रा में लापरवाही पाए जाने पर होगी...

0
शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड सदन, नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से चारधाम यात्रा की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि...

लैला खान के कातिल ‘पिता’ परवेज को सजा-ए-मौत, 13 साल बाद आया फैसला

0
देश का आर्थिक राजधानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मुंबई की सेशन कोर्ट ने अभिनेत्री लैला खान हत्या मामले में...

टेलीकॅाम डिपार्टमेंट ने 6.80 लाख संदिग्ध नंबर्स को किया चिंहित, 60 दिन के अंदर...

0
देश में जितने भी डिजिटली फ्रॅाड होते हैं सबके पीछे फर्जी नंबर्स की सूची सामने आती है. जिसे गंभीरता से लेते हुए टेलीकॅाम डिपार्टमेंट...

आजम खान के लिए राहत भरी खबर, सात साल की सजा पर रोक

0
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान एंड फैमिली के लिए राहत भरी खबर है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने...

केरल में सबसे ज्यादा बेकारी.. जानें देशभर में क्या है बेरोजगारी के नए आंकड़े

0
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) द्वारा जारी पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) में देशभर के विभिन्न हिस्सों में बेरोजगारी दर के चौंकाने वाले...

टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले अमेरिका ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को हराकर दर्ज...

0
अमेरिका|.... टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने में अब सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है. टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले अमेरिका ने...

केदारनाथ धाम में टला बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर की इंमरजेंसी लैंडिंग

0
देहरादून| उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा जारी है. लाखों श्रद्धालु अबतक दर्शन कर चुके हैं और लाखों श्रद्धालु धीरे-धीरे धामों पर दर्शन करने...

अंबाला: वैष्णो देवी जा रही एक मिनी बस हादसे का शिकार, 7 की मौत-20...

0
हरियाणा के अंबाला से सुबह-सुबह एक दर्दनाक खबर सामने आई है. दरअसल अंबाला में एक भीषण हादसे में सात लोगों की मौत हो गई...

राशिफल 24-05-2024: क्या कहते है आपके आज के सितारे, जानिए

0
मेष-:आज आप स्वस्थ महसूस करेंगे. आज भी कार्यक्षेत्र में आपको कोई विशेष कार्यभार या जिम्मेदारी मिल सकती है. अगर आप काम में मेहनत कर...