साउथैम्प्टन|… टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्प्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेला जा रहा है. गलवार को खेल का पांचवां दिन था और दोनों टीमों में कड़ी देखने को मिली.
टीम इंडिया के 217 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 249 रन पर सिमट गई. पहली पारी में 32 रन से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने पांचवें दिन स्टंप्स के समय अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 64 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को अब 32 रन की बढ़त मिली गई.
स्टंप उखड़ने के वक्त पुजारा 12 और कप्तान विराट कोहली 8 रन पर खेल रहे थे. ओपनर रोहित शर्मा ने 30 और शुभमन गिल ने 8 रन का योगदान दिया.