Ind Vs SA-First Test: पहले दिन टीम इंडिया पलड़ा भारी, राहुल का शतक-स्कोर 272/3

सेंचुरियन|… टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. रविवार को मैच का पहला दिन है. यह बॉक्सिंग डे टेस्ट है.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है.रविवार को मैच के पहले दिन ‘शतकवीर’ केएल राहुल के दम पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 90 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए. स्टंप्स के समय केएल राहुल 248 गेंदों में 16 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 122 रन नाबाद हैं. वहीं, अजिंक्य रहाणे 81 गेंदों में 8 चौकों के जरिए 40 रन जोड़कर टिके हुए हैं.

टीम इंडिया के लिए मयंक अग्रवाल 60, चेतेश्वर पुजारा 0 और कप्तान विराट कोहली ने 35 रनों का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों विकेट लुंगी एनगिडी ने लिए.

टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के पास है जबकि दक्षिण अफ्रीका की कमान डीन एल्गर संभाल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसेन को डेब्यू का मौका दिया है.

हाल ही में न्यूजीलैंड को टी20 और टेस्ट सीरीज में धूल चटाने वाली टीम इंडिया अच्छी लय में है. विराट सेना चाहेगी कि मौजूदा सीरीज में भी भारतीय खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखें. टीम इंडिया ने कई धाकड़ टीमों को उन्हीं के घर में शिकस्त दी है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की सरजमीन पर टीम अभी तक टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं हो सकी है.

ऐसे में भारतीय टीम की नजर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को उसकी धरती पर मात देने के बाद अब दक्षिण अफ्रीकी किला फतेह करने पर होगी.

कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले कप्तान बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. दक्षिण अफ्रीका अब पहले की तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मजबूत टीम नहीं रही क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से वह परिवर्तन के दौर से गुजर रही है.

इसे देखते हुए कोहली और उनकी टीम के लिए इसे बेहतरीन मौका माना जा रहा है. बता दें कि टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका का पहला दौरा 1992 में किया था.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, तेम्ब बावुमा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

मुख्य समाचार

Elon Musk की Starship टेस्टिंग में जोरदार धमाका, लॉन्च टली – आसमान में उड़ते ही मचा हड़कंप

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट का...

भारत ने पकड़ा पाक रेंजर, LoC पर हुई भारी सीजफायर उल्लंघन की रात

भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई सीजफायर...

जम्मू-कश्मीर से हज तीर्थयात्रियों की पहली उड़ान आज सऊदी अरब के लिए रवाना

आज जम्मू-कश्मीर से हज तीर्थयात्रियों की पहली उड़ान सऊदी...

विज्ञापन

Topics

More

    जम्मू-कश्मीर से हज तीर्थयात्रियों की पहली उड़ान आज सऊदी अरब के लिए रवाना

    आज जम्मू-कश्मीर से हज तीर्थयात्रियों की पहली उड़ान सऊदी...

    ओमर अब्दुल्ला ने PM से की मुलाकात, जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर की विस्तृत चर्चा

    पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता...

    Related Articles