Home क्रिकेट केपटाउन टेस्ट: चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को जीत से 111 रन...

केपटाउन टेस्ट: चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को जीत से 111 रन पीछे, टीम इंडिया को 8 विकेट की जरूरत

0

केपटाउन|…. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को यहां 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 101 रन बनाए.

दक्षिण अफ्रीका अभी लक्ष्य से 111 रन पीछे है. स्टंप उखड़ने के समय कीगन पीटरसन 48 रन पर खेल रहे थे. दक्षिण अफ्रीका को जीते के लिए 111 रनों की जरूरत है तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया को जीत के लिए 8 विकेट चाहिए.

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को यहां अपनी दूसरी पारी में 198 रन बनाए. टीम इंडिया ने इस तरह से दक्षिण अफ्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा है. तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है.

टीम इंडिया की पारी समाप्त होते ही चाय का विश्राम ले लिया गया. टीम इंडिया की पारी का आकर्षण ऋषभ पंत का शतक रहा, जिन्होंने नाबाद 100 रन बनाए हैं. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन ने चार विकेट झटके. कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने तीन-तीन विकेट लिए हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version