Home ताजा हलचल लाहौर: नवाज शरीफ का कटाक्ष, बोले- इमरान को भारत में कहा जाता...

लाहौर: नवाज शरीफ का कटाक्ष, बोले- इमरान को भारत में कहा जाता है ‘कठपुतली’

0

लाहौर|…. पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर ताजा कटाक्ष करते हुए कहा उन्हें भारत में कठपुलती कहा जाता है. क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान को नवाज शरीफ ने कहा कि भारत वाले उन्हें कठपुतली नेता कहते हैं क्योंकि उन्हें 2018 में शक्तिशाली सेना द्वारा पद पर बैठाया गया. दरअसल नवाज शरीफ इन दिनों लंदन में हैं और अपनी दिल की बीमारी का इलाज करा रहे हैं.

नवाज शरीफ ने गुरुवार को लाहौर में आयोजित अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की आम बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया.

इस दौरान नवाज शरीफ ने कहा, ‘भारत में, इमरान खान को ‘कठपुतली’ कहा जाता है और संयुक्त राज्य अमेरिका में यह कहा जाता है कि उनके (इमरान) के पास मेयर से भी कम शक्तियां हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि दुनिया जानती है कि उन्हें कैसे सत्ता में लाया गया है. इमरान जनता के वोटों से नहीं बल्कि सैन्य प्रतिष्ठान की मदद से सत्ता में आए है.”

आपको बता दें कि पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के दो मामलों में दोषी 71 वर्षीय नवाज शरीफ नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे हैं, जब लाहौर उच्च न्यायालय ने उन्हें चिकित्सा उपचार के लिए चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी.

पार्टी की बैठक में, शरीफ ने 2018 के आम चुनाव में धांधली के जरिए “पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की कठपुतली सरकार थोपने” के लिए थलसेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद पर भी कटाक्ष किया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version