Ind Vs WI 2nd ODI: टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीती लगातार 12वीं सीरीज, अक्षर पटेल बनें हीरो

अक्षर पटेल के तूफानी अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 2 विकेट से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य रखा.

टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन के पचासे के बाद अक्षर की नाबाद 64 रनों की मदद से 49.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

टीम इंडिया ने कैरेबियन टीम को लगातार 12वें सीरीज में मात दी है. 35 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेलने वाले अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अक्षर के अलावा श्रेयस अय्यर ने 63 और संजू सैमसन ने 54 रन बनाएं.

इससे पहले वन डे में सस्ते में आउट होने वाले शाई होप ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका बेहतरीन ढंग से निभाई. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को होप और काइल मायर्स ने अच्छी शुरुआत कराई.

मायर्स ने आक्रामक बल्लेबाजी की, उन्होंने डेब्यू कर रहे आवेश पर चौथे और छठे ओवर में बाउंड्री लगाई जिससे टीम इंडिया गेंदबाज ने अपने पहले तीन ओवर में 36 रन लुटा दिए थे.

मायर्स ने ठाकुर पर पहली दो गेंद में एक चौका और एक छक्का जड़ा. सिराज ने हालांकि शुरुआती स्पैल में कसी गेंदबाजी की. दीपक हुडा ने टीम को पहली सफलता मायर्स को आउट कर दिलाई. काइल मायर्स (39 रन) ने पहले विकेट के लिए होप के साथ 65 रनों का साझेदारी निभाई.

फिर होप और तीसरे नंबर पर उतरे शामराह ब्रुक्स ने साझेदारी बननी शुरू हुई. हुडा और पटेल ने फिर कसी गेंदबाजी की जिससे वेस्टइंडीज की टीम 10वें से 20वें ओवर तक केवल 42 रन ही जोड़ सकी. चहल पर 21वें ओवर में होप और ब्रुक्स ने एक छक्का और चौका जड़ दिया. टीम इंडिया कप्तान शिखर धवन ने फिर पटेल को गेंदबाजी पर लगाया जिन्होंने ब्रुक्स का विकेट झटका.

शामराह ब्रुक्स (35 रन) ने होप के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन की भागीदारी निभाई. इसके बाद अगले ही ओवर में युजवेंद्र चहल ने ब्रैंडन किंग को खाता भी नहीं खोलने दिया और पवेलियन की राह दिखाई. ब्रुक्स और किंग के आउट होने के बाद कप्तान पूरन के रूप में होप को अच्छा जोड़ीदार मिला.

होप और पूरन ने मिलकर 28वें ओवर तक टीम का स्कोर 150 रन तक पहुंचाया. पूरन ने 39वें ओवर में चहल पर दो गगनचुंबी छक्के जड़ने के बाद अपना अर्धशतक पूरा किया. पूरन ने पटेल पर एक और छक्का जड़कर 42वें ओवर तक होप के साथ 100 रन की साझेदारी पूरी की.

वेस्टइंडीज के कप्तान ने फिर आवेश पर अपनी पारी का छठा छक्का जमाया. लेकिन ठाकुर ने उन्हें बोल्ड कर इस भागीदारी का अंत किया. दोनों ने चौथे विकेट के लिये 126 गेंद में 117 रन की शतकीय भागीदारी निभाई. पूरन ने 77 गेंद में छह छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेली.

शाई होप अपने 100वें वनडे मैच में अच्छी लय में दिखाई दिए और उन्होंने ऑफ साइड पर कुछ बेहतरीन शॉट लगाये और 45वें ओवर में छक्का जड़कर सैकड़ा पूरा किया. होप 49वें ओवर में आउट हुए, उन्होंने 135 गेंद की पारी में आठ चौके और तीन छक्के जमाए. रोवमैन पॉवेल (नाबाद 13 रन) और रोमारियो शेपर्ड (नाबाद 14 रन) ने वेस्टइंडीज को 300 रन के पार पहुंचाया. वेस्टइंडीज ने अंतिम 10 ओवर में 93 रन जोड़े.

शार्दुल ठाकुर (54 रन देकर तीन विकेट) ने पहले ही ओवर में 13 रन गंवा दिए थे लेकिन इसकी भरपाई उन्होंने तीन विकेट चटकाकर की. आवेश खान पदार्पण में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, उन्होंने छह ओवर में 54 रन दिए.

मोहम्मद सिराज हालांकि कोई विकेट नहीं चटका सके लेकिन उन्होंने 10 ओवर में एक मेडन से 46 रन दिए. अक्षर पटेल (40 रन देकर एक विकेट) और दीपक हुड्डा (42 रन देकर एक विकेट) ने अच्छी गेंदबाजी की जबकि युजवेंद्र चहल (69 रन देकर एक विकेट) ने एक विकेट चटकाया लेकिन थोड़े महंगे साबित हुए.









Related Articles

Latest Articles

सुप्रीम कोर्ट से योग गुरु रामदेव को राहत नहीं, माफ़ी देने से किया इनकार

0
एलोपैथी (अंग्रेजी दवाओं) के खिलाफ पतंजलि के कथित भ्रामक विज्ञापन मामले में योग गुरु रामदेव को सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को भी राहत नहीं...

लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट

0
देश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान कराया जाना है. ऐसे में मतदान की...

अमित शाह ने कहा गोलीबारी और पथराव गुजरे वक्त की बात, अब आतंकवाद जल्द...

0
मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू के पलौड़ा में आयोजित जनसभा में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में...

मौसम का मिजाज रहेगा आज भी बदला, देहरादून समेत छह जिलों में बारिश के...

0
आज मंगलवार को उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज भी मौसम का मिजाज बदलता रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देहरादून सहित उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,...

सीएम ने तिहाड़ से जनता के लिए भेजा संदेश लिखा-‘मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है...

0
आज सांसद संजय सिंह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए जनता को एक साफ़...

उत्तराखंड: चुनाव के चलते शादियों में बढ़ी परेशानी, चार बड़ी गाड़ियों में हो जाता...

0
चुनावी मौसम में वाहनों की कमी के कारण शादी-विवाह समारोहों में उलझनें बढ़ गई हैं। बड़े वाहनों की चुनाव ड्यूटी में जाने के कारण...

उत्तराखंड: कल से अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हो जाएंगी सील, 12 पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना

0
उत्तराखंड में मतदान के चलते मंगलवार से अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सील किए जाने की घोषणा की गई है। साथ ही, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के...

सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ी! पति, वकील और पंडित को समन जारी

0
पाकिस्तानी से भारत आई सीमा हैदर मुश्किलें और बढ़ गई हैं, क्योंकि उसके पहले पति गुलाम हैदर की ओर से दायर याचिका पर जिला...

अमित शाह की आज कोटद्वार में जनसभा, भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगेंगे समर्थन

0
आज मंगलवार को दोपहर दो बजे कोटद्वार के दुर्गापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे। इस उत्सव...

सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना के सिलसिले में दो गिरफ्तार

0
मुंबई क्राइम ब्रांच ने 14 अप्रैल को बांद्रा पश्चिम में अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना के सिलसिले में दो...