देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 43 लाख के पार हो गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 89 हजार 706 नए मरीज मिले हैं. अब तक कोविड-19 के 43 लाख 70 हजार 129 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. 24 घंटे के अंदर 1115 मरीजों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी 73 हजार 890 हो गई है. राहत की बात है कि अब तक 33 लाख 98 हजार 845 लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना के अभी 8 लाख 97 हजार 394 एक्टिव केस हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में हर 10 लाख की आबादी में 3,102 मरीज मिल रहे हैं. ये आंकड़े दुनिया के अन्य बड़े देशों के मुकाबले सबसे कम है. ब्राजील में इतने ही आबादी पर 19 हजार 514, अमेरिका में 19 हजार 549, मैक्सिको में 4,945, रूस में 7,063 मरीज मिल रहे हैं. मंत्रालय के मुताबिक, देश में डेथ रेटर 1.70% है, जो दुनिया में सबसे कम है.
कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
>>महाराष्ट्र में मंगलवार को संक्रमण के 20 हजार 131 नए मामले सामने आए और 380 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ मरने वालों की संख्या अब 27 हजार 427 हो गई है. अब तक 9 लाख 43 हजार 772 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 6 लाख 72 हजार 556 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 71.26% है, जबकि मृत्युदर 2.9% है.
>>राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 3609 नए मामले सामने आए. कोरोना से अब तक 1,97,135 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत हुई, जबकि कुल मौत का आंकड़ा 4618 है. कोरोना से अब तक कुल 1,70,140 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में संक्रमण दर 10.66 फीसदी हो गया है, जबकि रिकवरी रेट 86.3 फीसदी है. वहीं, कोरोना डेथ रेट 2.34 फीसदी है.
>>बिहार में मंगलवार को कोरोना के 1,667 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 50 हजार 694 हो गयी. इनमें 1 लाख 34 हजार 89 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 15 हजार 839 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. 765 लोगों ने संक्रमण के चलते जान गंवा दी.
>>उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के चलते 73 मरीजों की मौत हो गई. संक्रमण के 6,743 नए मामले सामने आए. मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,047 हो गई है. अभी 63 हजार 256 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. 2 लाख 11 हजार 170 मरीज ठीक हो चुके हैं.
5 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 8 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 5 करोड़ 18 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है.
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.69% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 78% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.
दुनिया के टॉप 3 कोरोना प्रभावित देशों में कुल संक्रमण और मृत्युदर
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 9 सितंबर सुबह तक बढ़कर 65 लाख 14 हजार पहुंच गई, इसमें से 1 लाख 94 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 43 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 74 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 41 लाख 65 हजार हो गई, यहां एक लाख 27 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मृत्युदर सबसे ज्यादा ब्राजील में है. तीनों देशों में मृत्युदर गिरकर क्रमश: 2.97 फीसदी, 1.69 फीसदी और 3.06 फीसदी हो गई है.
देश में 24 घंटे में मिले करीब 90 हजार कोरोना मरीज, 1115 मौतें, अब तक 43.70 लाख केस
Latest Articles
गुजरात दंगों पर अमित शाह, ‘मैंने मोदी जी को नजदीक से इस दर्द को...
शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साल 2002 में हुए गुजरात दंगों को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई को विस्तृत इंटरव्यू दिया और...
CBSE Result 2022: कब तक आयेंगे 10वीं-12वीं के परिणाम? छात्र कर रहे ये मांग
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी की सीबीएसई ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं पूरी कर ली. अब छात्रों को परीक्षा के परिणाम...
Covid19: देश में कोरोना का खतरा बरकरार, एक दिन में मिले 15,940 नए मामले-एक्टिव...
देश में कोरोना का खतरा बरकरार है. पिछले 24 घंटे के अंदर 15,940 नए मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत दर्ज की...
प्रशासनिक फेरबदल: योगी सरकार ने प्रदेश के 15 आईपीएस अफसरों के किए ट्रांसफर, देखें...
यूपी में प्रशासनिक फेरबदल जारी है. कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर...
केजरीवाल सरकार के इस फैसले से दिल्ली के व्यापारी और ट्रांसपोर्टर्स नाखुश, जानिए क्या...
दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में मध्यम और भारी माल वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला लिया है. दिल्ली सरकार के फैसले...
नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में फायरिंग, दो की मौत-कई घायल
ओस्लो|...... नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में फायरिंग की खबर सामने आई है. इस फायरिंग में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है....
पाक का एक और झूठ उजागर! 26/11 हमले के मास्टरमाइंड साजिद मीर को सुनाई...
इस्लामाबाद|.... भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों में से एक और 26/11 मुंबई हमलों में मुख्य हैंडलर साजिद मजीद मीर को पाकिस्तान की अदालत...
अब WhatsApp नही गूगल से ऐसे शेयर करें अपनी Live लोकेशन, यहाँ देखे स्टेप्स
इन्टरनेट के कारण बहुत सी चीज़े आसान हो गयी है. इन्टरनेट पर बहुत सी काम की चीज़े उपलब्ध हैं. ऐसा ही एक है लाइव...
राशिफल 25-06-2022: आज इन राशियों पर रहेगी हनुमान जी और शनि देव की विशेष...
मेष- मन प्रसन्न रहेगा. घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. भवन की मरम्मत एवं साज-सज्जा के कार्यों पर खर्च बढ़ेंगे. कुटुम्ब की किसी...
25 जून 2022 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 25 जून 2022 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान...