देश में एक दिन में मिले कोरोना के रिकॉर्ड 96 हजार से अधिक केस, 1209 मरीजों की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गुरुवार को कोरोना मरीजों की संख्या रिकॉर्ड 96 हजार के पार पहुंची गई. जिस तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है उससे लगता है कि जल्द ही एक दिन में ये आंकड़ा 1 लाख को पार कर जाएगा. पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के 96 हजार 551 नए मामले सामने आए हैं, जबकि रिकॉर्ड 1209 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. नए केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 45 लाख 62 हजार 414 हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 9 लाख 43 हजार 480 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 76 हजार 271 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 35 लाख 42 हजार 663 लोग रिकवर हो चुके हैं. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,63,542 कोरोना जांच की गई है ज​बकि अभी तक 5,40,97,975 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों की बीच पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया है. वैक्सीन रोके जाने के संबंध में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट से ट्रायल रोके जाने की वजह पूछी है और कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.

महाराष्ट्र में कोरोना के 23,446 नए केस आए सामने
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,446 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9,90,795 हो गई है. राज्य में बुधवार को 23,816 लोग ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा 448 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 28,282 हो गई है. मुंबई में 38 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 8,023 तक पहुंच गई है. आज 14,253 रोगियों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 7,00,715 हो गई है. राज्य में रोगियों के ठीक होने की दर 70.72 प्रतिशत है.

दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 4308 मामले

देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 4,308 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 28 संक्रमितों की मौत हुई. शहर में बीते 24 घंटे के दौरान 58,000 से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है. राज्य में पहली बार एक दिन में 4300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कुल मामले 2,05,482 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 4,666 हो गई है.पिछले 24 घंटे में 58,340 नमूनों की जांच की गई है.

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1640 नए केस

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या गुरुवार रात तक बढ़कर 1192 हो गई, वहीं राज्य में रिकॉर्ड 1640 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से 14 और मौत हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1192 हो गई है. जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 294, जोधपुर में 116, बीकानेर में 87,कोटा में 86, अजमेर में 81 और भरतपुर में 73 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही संक्रमण के रिकार्ड 1640 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 97376 हो गई, जिनमें से 15702 रोगी उपचाराधीन हैं.


आंध्र प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 10,175 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या 5.37 लाख तक पहुंच गई. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 10,040 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि 68 मरीजों की इस घातक वायरस के कारण मौत हो गई. राज्य में संक्रमण से उबरने की दर सुधरकर 81.02 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 0.87 प्रतिशत हो गई है.

Related Articles

Latest Articles

लोकसभा चुनाव: पहले चरण के लिए पीएम मोदी ने बीजेपी और एनडीए उम्मीदवारों को...

0
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रथम चरण में चुनाव लड़...

मुझे वोट देने की जरूरत नहीं है अगर.. – नितिन गडकरी

0
केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि उन्होंने कोई...

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने एक बार फिर आम नागरिकों को बनाया निशाना, एक की मौत

0
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने आम नागरिकों को निशाना बनाया है. दरअसल, आतंकियों ने बुधवार शाम अनंतनाग जिले के जबलीपोरा बिजबेहेड़ा...

राशिफल 18-04-2024: आज विष्णु देव चमकाएंगे इन राशियों का भाग्य

0
मेष-: आज कुछ बेहतर करने की दिशा में नए प्रोजेक्ट की शुरुआत हो सकती है. अब समय आ गया है कि टॉक्सिक चीजों को...

18 अप्रैल 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 18 अप्रैल 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

लोकसभा चुनाव 2024: सीएम धामी ने हल्द्वानी में किया रोड शो, अजय भट्ट के...

0
उत्तराखंड में पांचो लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है. बुधवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. बीजेपी और कांग्रेस...

लोकसभा चुनाव 2024: तृणमूल ने जारी किया चुनाव घोषणापत्र, किए ये वादे

0
लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने से दो दिन पहले बुधवार को तृणमूल कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. पहले चरण...

लोकसभा चुनाव 2024: राजेश पायलट हल्द्वानी में, बोले-इस बार पूरे देश में बदलाव की...

0
लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रामलीला ग्राउंड हल्द्वानी में जनसभा करने पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए...

अब बॉर्नविटा को हेल्थ ड्रिंक की कैटेगरी क्यों नहीं रखा जा सकता है! ...

0
भारत में कई पीढ़ियां बॉर्नविटा को 'हेल्थ ड्रिंक' समझकर पीते-पीते बढ़ी हुई हैं. इसका कारण है देश में जब से बॉर्नविटा लॉन्च हुआ है...

रामलला के ललाट पर 500 साल बाद ‘सूर्य तिलक’, भक्तों ने किए दिव्य दर्शन

0
देशभर में आज धूमधाम से रामनवी का पर्व मनाया जा रहा है. इस बार रामनवमी के मौके पर अयोध्या में खास आयोजन किया जा...