एक दिन में मिले 85,362 नए केस, 1089 मरीज़ों की मौत-देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 59 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या थोड़ी कम जरूर हुई है लेकिन कोरोना ग्राफ अभी भी तेजी से ऊपर जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 85 हजार 362 नए मामले सामने आए जबकि पिछले एक दिन में 1089 लोगों को मौत हो गई.

नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 59, 03,932 हो गई है. गुरुवार की बात करें तो देश में 86 हजार 52 मामले सामने आए थे जबकि 1141 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ जरूर रही है लेकिन इससे कहीं ज्यादा लोग ठीक भी हो रहे हैं.

अभी कोरोना के 9 लाख 60 हजार 969 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 93 हजार 379 मरीजों की जान जा चुकी है.

वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 48 लाख 49 हजार 584 लोग रिकवर हो चुके हैं.

आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 13,41,535 कोरोना जांच की गई है.

इसके साथ ही अभी तक 7,02,69,975 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है.

आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी बिहार में, किया 36 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन

बिहार में आने वाले कुछ सप्ताह में विधानसभा के...

मणिपुर के चुराचंदपुर में पीएम मोदी के दौरे के एक दिन बाद, कूकी नेता के घर में आग लगाई गई

मणिपुर के चुराचंदपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के...

Topics

More

    जम्मू-श्रीनगर हाईवे 19 दिन से बंद, सड़ रहे सेब; किसान आंदोलन में आवाज़ बुलंद

    जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) की 19 दिनों से बंदी...

    Related Articles