देश में एक दिन में मिले रिकॉर्ड 90 हजार से अधिक केस, 1065 मरीजों की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या रिकॉर्ड 90 हजार के पार पहुंची गई. पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के 90 हजार 632 नए मामले सामने आए, जबकि 1065 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

नए केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 41, 13,811 हो गई है. शुक्रवार की बात करें तो देश में 86,432 नए मरीज मिले थे, जबकि 1089 लोगों की मौत हो गई थी. बता दें कि भारत अब दुनिया में कोरोना से संक्रमित मरीजों के मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर आ गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 8 लाख 62 हजार 320 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 70 हजार 626 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 31 लाख 80 हजार 865 लोग रिकवर हो चुके हैं. आईसीएमआर के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,92,654 कोरोना जांच की गई है ज​बकि अभी तक 4,88,31,145 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं.


महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 20,801 मामले सामने आए, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 8,83,862, हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुता​बिक 312 मरीजों की मौत होने के साथ राज्य में अब तक कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 26,276 हो गई है. राज्य में लगातार चौथे दिन सर्वाधिक संख्या में मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को 19,218 मामले सामने आए थे. शनिवार को कुल 10,801 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. राज्य में अभी कुल 2,20,661 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,727 नए मामले सामने आए हैं और महामारी से नौ और मरीजों की मौत हो गई है. विभाग ने बताया कि इस तरह राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 1,45,860 हो गई है और मृतकों की संख्या 750 पर पहुंच गई है. विभाग ने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 1,965 मरीज ठीक हो गए हैं. राज्य में अब तक 1,28,376 मरीज ठीक हो चुके हैं. विभाग के अनुसार पटना, भागलपुर तथा मुंगेर में छह मरीजों और लखीसराय, सहरसा तथा पूर्वी चंपारण जिले में तीन मरीजों की मौत हो गई.

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,973 नए मामले सामने आए जो कि पिछले 71 दिन में सर्वाधिक है. इसके साथ ही शहर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.88 लाख से अधिक हो गई और कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,538 हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 25 और मरीजों की मौत हो गई. अब तक यहां कोविड-19 से 4,538 मरीजों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के कुल 1,88,193 मामले सामने आ चुके हैं.

हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 2,289 नए मामले सामने आए जबकि इसी अवधि में सर्वाधिक 22 मरीजों की मौत हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 74,272 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 781 मरीजों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को राज्य में 1,884 नए मामले सामने आए थे और 19 मरीजों की मौत हुई थी.हरियाणा के कुरुक्षेत्र एवं पंचकुला में तीन-तीन मरीजों की मौत हुई जबकि गुरुग्राम, अंबाला, करनाल, हिसार और यमुनानगर में दो-दो और कैथल, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, पलवल तथा रोहतक में एक-एक मरीज की मौत हुई.

Related Articles

Latest Articles

Uttarakhand News

माफिया मुख़्तार अंसारी की मौत, जेल में बिगड़ी थी तबियत

0
बांदा|  माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 9 डॉक्टरों की टीम...

लोक सभा चुनाव 2024: उत्तराखंड के पांच लोकसभा सीटों पर 56 नामांकन वैध-07 खारिज

0
देहरादून| अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि राज्य में लोक सभा...

गुजरात: पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को 20 साल की कठोर जेल, 28 साल पुराने...

0
गुजरात के पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. संजीव भट्ट को 20 साल की सजा सुनाई गई है. बनासकांठा जिले...

एक्टर गोविंदा शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल, उत्तर-पश्चिमी मुंबई सीट से लड़ सकते हैं...

0
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा आज यानी गुरुवार को शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए हैं. गोविंदा ने शिवसेना में शामिल होने से...

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक अप्रैल तक ईडी की हिरासत में, नहीं मिली राहत

0
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके दिल्ली आबकारी शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार होने के बाद...

उत्तराखंड: 12वीं गणित के परीक्षार्थियों को मिलेंगे सात बोनस अंक, कोर्स से बाहर से...

0
उत्तराखंड बोर्ड के इंटरमीडिएट कक्षा की गणित परीक्षा के छात्रों को पाठ्यक्रम से बाहर आने वाले दो सवालों पर राहत देने का निर्णय लिया...

कांग्रेस की 31 मार्च को दिल्ली में महारैली, गठबंधन के नेता होंगे शामिल

0
कांग्रेस 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करेगी| इस महारैली में पार्टी अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए विपक्षी इंडिया...

केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बने रहेंगे मुख्यमंत्री, जनहित याचिका खारिज

0
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद, उन्हे मुख्यमंत्री के पद से हटाने की मांग की गई थी, वह आवेदन दिल्ली हाईकोर्ट में खारिज हो...

सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव में लड़ने की संभावनाएं खत्म, कांग्रेस ने नहीं दिया...

0
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव में लड़ने की संभावनाएं अब खत्म हो चुकी है. बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश से मंड़ी लोकसभा...

केंद्र सरकार ने नागालैंड के आठ जिलों में 6 महीने के लिए बढ़ाया AFSPA

0
केंद्र सरकार ने नागालैंड के आठ जिलों और पांच जिलों के 21 पुलिस स्टेशनों में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 को बढ़ा दिया...