क्या भारत में बीत चुका कोविड-19 का चरम, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

नई दिल्ली| बीते 17 सितंबर को भारत में कोरोना वायरस के कुल 93,199 के सामने आए थे.

ये देश में एक दिन में आए नए कोरोना मामलों की रिकॉर्ड संख्या थी.

इसके बाद से ये आंकड़ा लगातार गिर रहा है. बीते 8 दिनों के दौरान ये 86,270 तक गिरा है.

इस तरह से लगातार नए मामलों में कमी को महमारी का चरम बीत जाने के तौर पर भी देखा जा रहा है.

दिलचस्प रूप से इसी दौरान रोजाना टेस्टिंग की संख्या भी 10.7 लाख से 11.2 लाख तक पहुंच गई.

इस दौरान टेस्टिंग पॉजिटिविटी रेट भी 8.7 से गिरकर 7.7 प्रतिशत पर पहुंच गया.

वहीं अब देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 51 लाख के पार पहुंच गई है, जिससे ठीक होने की दर 83 प्रतिशत से अधिक हो गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

स्वस्थ होने वाले नये मामलों में से 73 प्रतिशत मामले दस राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा, केरल, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में दर्ज किये गये हैं.

मंत्रालय ने बताया कि सूची में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है जहां एक दिन में लगभग 20 हजार लोग स्वस्थ हुए है जबकि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में यह संख्या सात हजार से अधिक है.

मंत्रालय ने कहा, ‘स्वस्थ हुए लोगों की संख्या इलाजरत मरीजों से 41.5 लाख (41,53,831) अधिक है.

इस बीमारी से ठीक हुए मामलों की संख्या इलाजरत मरीजों की संख्या से 5.38 गुना अधिक हैं। ठीक हुए लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.’

मंत्रालय ने बताया कि देश में इस समय 9,47,576 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 15.42 प्रतिशत है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 से 84,877 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि इसी अवधि में संक्रमण के 70,589 नये मामले सामने आये है.

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 51,01,397 हो गई है.

इसी के साथ देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 83.01 प्रतिशत हो गई.

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 70,589 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,45,291 हो गयी.

वहीं 776 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 96,318 पर पहुंच गया है.

साभार -न्यूज़ 18

मुख्य समाचार

दिल्ली के सुल्तानपुरी में युवक की चाकू से हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में बुधवार रात एक 26...

पूनम गुप्ता ने संभाला आरबीआई की नई डिप्टी गवर्नर का पदभार

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नई डिप्टी गवर्नर डॉ....

धमकी भरे कॉल्स से डरे नहीं CM सिद्धारमैया, जांच के दिए सख्त आदेश

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को खुलासा किया...

भारत की तरफ से सैन्य कारवाई की आशंका के बीच पीओके में डर का माहौल

पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में इन दिनों डर का...

विज्ञापन

Topics

More

    धमकी भरे कॉल्स से डरे नहीं CM सिद्धारमैया, जांच के दिए सख्त आदेश

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को खुलासा किया...

    पूनम गुप्ता ने संभाला आरबीआई की नई डिप्टी गवर्नर का पदभार

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नई डिप्टी गवर्नर डॉ....

    भारत ने पाकिस्तान के साइबर हमले को नाकाम किया, बढ़ते तनाव के बीच बड़ी सफलता!

    भारत ने पाकिस्तान-समर्थित हैकर समूहों द्वारा हाल ही में...

    Related Articles