Home खेल-खिलाड़ी टीम इंडिया ने आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग,...

टीम इंडिया ने आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग, एक बार फिर बनी नंबर-1 टेस्‍ट टीम

0
टीम इंडिया

सोमवर को वानखेड़े स्‍टेडियम में खत्‍म हुए टेस्‍ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में न्‍यूजीलैंड पर ऐतिहासिक जीत के साथ टीम इंडिया ने आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है.

विराट कोहली की कप्‍तानी वाली ये टीम एक बार फिर नंबर-1 टेस्‍ट टीम बन गई है. पहले स्‍थान पर मौजूद वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2019-21 जीतने वाली न्‍यूजीलैंड की टीम अब दूसरे स्‍थान पर खिसक गई है.

टीम इंडिया के पास 124 रेटिंग हो गए हैं जबकि कीवियों के पास 121 रेटिंग हैं. तीन रेटिंग के अंतर के साथ टीम इंडिया ने मेहमानों को दूसरे स्‍थान पर धकेल दिया है.

वहीं, अगर अंकों की बात की जाए तो भारत के पास पिछले 28 मैचों में 3,445 अंक हैं. दूसरे स्‍थान पर मौजूद न्‍यूजीलैंड के पास 3,021 अंक हैं. 108 रेंटिंग के साथ ऑस्‍ट्रेलिया तीसरे और 107 रेटिंग के साथ इंग्‍लैंड की टीम चौथे स्‍थान पर है. पांचवें स्‍थान पर पड़ोसी देश पाकिस्‍तान है. सर्वाधिक मैच जीतकर भी तीसरे स्‍थान पर ही है टीम इंडिया इस वजह से श्रीलंका-पाक आगे

जानकारी के लिए आपको बता दे टीम इंडिया दूसरे ऑर आखिरी मुकाबले में न्‍यूजीलैंड को 372 रनों से मात दी. रनों के अंतर के लिहाज से देखा जाए तो ये टीम इंडिया के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है.

इससे पहले टीम इंडिया दूसरी सबसे बड़ी जीत साल 2007 में दिल्‍ली में हुए मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका को 337 रनों से मात दी थी.

2016 में टीम इंडिया ने इंदौर टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड को 321 रनों से भी हरा चुका है. हालांकि वर्ल्‍ड क्रिकेट की बात की जाए तो साल 1928 में इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया को ब्रिसबेन में खेले गए मुकाबले में 675 रनों के अंतर से हराया था.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version