Covid19: देश में 24 घंटों में मिले 11,106 मामले-459 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,106 नए केस सामने आए हैं. वहीं,459 लोगों की मौत हो गई. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 28 हजार 762 है. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले दिन कोरोना से 12.789 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 64 हजार 623 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक कुल 3 करोड़ 38 लाख 85 हजार 132 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 114 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 73 लाख 44 हजार 739 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 114 करोड़ 46 लाख 32 हजार 851 डोज़ दी जा चुकी हैं.

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6111 नए मामले सामने आए. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 51 लोगों की मौत हो गई, राज्य में कुल 7202 लोग ठीक भी हुए हैं.

मुख्य समाचार

अगर आपने भी लोन पर लिया है अपना फोन, तो पढ़ें ये खबर

अगर आपने भी लोन पर अपना फोन लिया है,...

पीएम मोदी का मणिपुर से नेपालवासियों के लिए संदेश: ‘पुनर्जागरण का संकेत’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 13 सितंबर 2025 को...

Topics

More

    Related Articles