देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू, टूटे सभी रिकॉर्ड-24 घंटों में 1 लाख से अधिक मामले

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. बुधवार को यहां 1.15 लाख से अधिक केस दर्ज किए गए, जो 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के नए केस की सर्वाधिक संख्‍या है.

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान देश में संक्रमण के 1 लाख 15 हजार 736 दर्ज किए गए हैं, जबकि 630 लोगों की जान गई है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जांच बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को देशभर में 12 लाख 8 हजार 329 नमूनों की जांच की गई, जबकि 6 अप्रैल तक 25 करोड़ 14 लाख 39 हजार 598 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है. टीकों का निर्माण बढ़ाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत पैनासिया बायोटेक भारत में हर साल रूसी वैक्‍सीन स्‍पूतनिक V की 10 करोड़ डोज तैयार करेगा.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles