Home ताजा हलचल देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर पड़ी कमजोर, एक दिन...

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर पड़ी कमजोर, एक दिन में मिले 1.27 लाख मामले-2.55 लाख हुए ठीक

0
सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर तो पड़ी है, लेकिन अभी भी 1 लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं. मौतों संख्या 2,500 से 3,000 के बीच है. वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 27 हजार 510 नए मामले पाए गए. इस दौरान 2795 लोगों की मौत हुई. वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को 2 लाख 55 हजार 287 लोग ठीक भी हुए हैं.

कोरोना के घटते मामलों के ट्रेंड पर नजर डालें, तो पिछले कई दिनों से रोजाना केसों में 10 हजार के आसपास की कमी देखी जा रही है. अगर आने वाले 10 दिनों तक भी यही ट्रेंड रहा तो 10 जून के बाद देश में रोजाना 50 हजार से भी कम केस आएंगे. इसके बाद आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और कम होता जाएगा.

अब तक लगी कितनी वैक्सीन?केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में अब तक कोविड-19 टीके की 21.58 करोड़ से अधिक खुराक लगायी जा चुकी हैं. बताया गया कि सोमवार को 18-44 साल आयु वर्ग के 12,23,596 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 13,402 को दूसरी खुराक लगायी गयी.

मंत्रालय ने बताया कि देश में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 2,02,10,889 लोगों ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक और 23,491 लोगों ने दूसरी खुराक ले ली है. इसने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18-44 साल के 10 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगा दी गयी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version